कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित हुए सीपीईसी प्रोजेक्ट में तेजी लाने के लिए चीन से चर्चा करने के बाद पाक पीएम ने कहा सरकार हर हाल में इस परियोजना को पूरा कराएगी। खान ने कहा कि यह प्रोजेक्ट पाकिस्तान का उज्जवल भविष्य है। इससे हर पाकिस्तानी को फायदा होगा।


इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार महत्वाकांक्षी चीन-पाकिस्तान इकोनाॅमिक कोरिडोर (सीपीईसी) को हर हाल में पूरा कराएगी। चीन और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच ऑल वेदर फ्रेंडशिप की निशानी यह परियोजना 60 अरब डाॅलर की है। डाॅन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सीपीईसी प्रोजेक्ट की प्रगति समीक्षा रिपोर्ट की एक बैठक को संबोधित करते हुए पाक पीएम ने कहा कि यह पाकिस्तान की सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए एक उम्दा प्रोजेक्ट है। बहुआयामी यह परियोजना देश के उज्जवल भविष्य की गारंटी है।पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए प्रोजेक्ट में तेजी की गुहार
सीपीईसी अथाॅरिटी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सुधार के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है और इसे अपनी क्षमता के अनुकूल काम करना होगा। खान ने कहा कि इस परियोजना को सरकार हर हाल में पूरा करेगी क्योंकि इसका फल हर पाकिस्तानी के हक में है। यह प्रोजेक्ट दोनों देशों की मित्रता का प्रतीक है। पाक पीएम का यह बयान चीनी विदेश मंत्री वांग यी और पाक विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी की सीपीईसी को लेकर फोन पर बातचीत के एक दिन सामने आया है। वांग ने इस प्रोजेक्ट में तेजी लाए जाने के लिए काॅल किया था ताकि पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था में सुधार आ सके।


वांग को उम्मीद, पाकिस्तान सरकार चीनी नागरिकों की करेगी सुरक्षाचीनी विदेश मंत्री ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान सरकार देश में काम कर रही चीनी कंपनियों और नागरिकों को पहले से अधिक सुरक्षा मुहैया कराएगी। सीपीईसी बलोचिस्तान स्थित ग्वादर पोर्ट को चीन के शिनजियांग प्रांत को जोड़ती है। यह प्रोजेक्ट चीन की महत्वाकांक्षी मल्टी बिलियन डाॅलर बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) का एक हिस्सा है। एक चीनी अधिकारी ने पिछले महीने स्वीकार किया था कि बीआरआई के तहत परियोजना के ज्यादातर हिस्से या कहीं-कहीं कुछ हिस्से कोरोना वायरस की महामारी से प्रभावित हुए हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh