Pak vs NZ: न्यूजीलैंड पहुंचते ही क्रिकेटर कैसे हुए कोरोना पाॅजिटिव, पाक क्रिकेट बोर्ड ने शुरु की जांच
कराची (पीटीआई)। न्यूजीलैंड में उतरते ही पाकिस्तानी क्रिकेटर कोरोना पाॅजिटिव कैसे हुए। इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जांच शुरू कर दी है। जांच का सिलसिला तब शुरु हुआ, जब सामने आया कि पाक टीम में शामिल कुछ क्रिकेटर्स दौरे पर रवाना होने से पहले खांसी, बुखार और छींक की समस्या से जूझ रहे थे। ये क्रिकेटर घरेलू क्वैद-ए-आजम ट्रॉफी का हिस्सा थे। उस वक्त इन खिलाड़ियों को बदलते मौसम के कारण वायरल संक्रमण माना जाता था और बाद में बोर्ड द्वारा लाहौर में किए गए COVID-19 टेस्ट में भी इन खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
कैसे फैला वायरस
पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, "पाकिस्तान में निगेटिव रहने के बाद जब वे खिलाड़ी क्राइस्टचर्च पहुंचे तो उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आ गई।' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में घरेलू टूर्नामेंट खेलने के दौरान जिन खिलाड़ियों को बुखार की शिकायत थी, उनमें से कुछ क्राइस्टचर्च पहुंचने पर सकारात्मक निकले। दिलचस्प बात यह है कि अधिकांश खिलाड़ी दो प्रांतीय टीमों के थे और उनमें से कुछ पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेले थे।पाकिस्तान के पेसर, सोहेल तनवीर, जिन्होंने पीएसएल में खेला, वह भी लंका प्रीमियर लीग के लिए कोलंबो पहुंचने के बाद कोरोना पाॅजिटिव निकले थे। हालांकि बाद में वह निगेटिव हो गए मगर उनकी फ्रेंचाइजी कैंडी और उनके चिकित्सा अधिकारियों ने उन्हें घर लौटने की सलाह दी क्योंकि वह लीग में क्रिकेट खेलना शुरू करके एक जोखिम ले रहे थे।