पाकिस्तानी सेना एलओसी पर लगातार युद्धविराम का उल्लंघन कर रही है। शनिवार को भी उसने कुपवाड़ा अौर बारामूला जिले में मोर्टार से गोले दागे।


श्रीनगर (आईएएनएस)। पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को बिना किसी उकसावे के लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर शनिवार को जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिले में युद्धविराम का उल्लंघन किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार से एलओसी पर गोले दागे। कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में भारत की ओर कोई नुकसान की सूचना नहीं है।शुक्रवार को भी किया युद्धविराम का उल्लंघन
सूत्रों ने बताया कि भारत और पाकिस्तान दोनों ओर से केरन सेक्टर में एलओसी पर भारी गोलीबारी हो रही है। बारामूला जिले के उड़ी तहसील के हाजी पीर सेक्टर में दोनों ओर से मोर्टार से गोले दागे जा रहे हैं और छोटे हथियारों से फायरिंग हो रही है। शुक्रवार को भी पाकिस्तानी सेना ने द्विपक्षीय युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर और राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर फाइरिंग की।

Posted By: Satyendra Kumar Singh