पाकिस्तान सरकार ने देश के सभी एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शनिवार को इजाजत दे दी है। ग्वादर और तुरबत एयरपोर्ट अभी बंद ही रहेंगे।


इस्लामाबाद (आईएएनएस)। एविएशन डिविजन के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार खोखर ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के हालातों को देखते हुए कुछ प्रतिबंधों और सीमाओं के साथ देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दोबारा बहाल कर दिया गया है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए जरूरी प्रोटोकाॅल का पालन किया जाएगा। कार्गो, स्पेशल और डिप्लोमैटिक उड़ानें नियमों के तहत जारी रहेंगीं।सभी एयरलाइन ऑपरेटरों के लिए एसओपीप्रवक्ता ने कहा कि सभी एयरलाइन ऑपरेटरों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स का अनुपालन जरूरी होगा। सरकार ने बुधवार को एक नई नीति की घोषणा की है। इससे एक महीने में करीब दो लाख पैसेंजर्स के आवागमन को सुगम बनाया जा सकेगा। नई पाॅलिसी शनिवार से लागू हो गई है। नई नीति के लागू होने के बाद दुनियाभर में फंसे पाकिस्तानी नागरिकों को स्वदेश आने में मदद मिलेगी।सरकार ने जारी किया नोटिस टू एयरमेन
इस बीच सिविल एविएशन अथाॅरिटी ने शुक्रवार को नोटैम (नोटिस टू एयरमेन) जारी कर दिया है। सरकार के देश के सभी एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन की इजाजत के बाद यह आदेश जारी किया गया है। हालांकि सरकार ने अभी ग्वादर और तुरबत एयरपोर्ट को अभी बंद रखने का ही निर्णय कर रखा है। इन दोनों एयरपोर्ट से अभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें नहीं संचालित होंगी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh