कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान 17 जुलाई को इंटरनेशनल कोर्ट में दूसरा जवाबी हलफनामा दाखिल करने जा रहा है। एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई।

पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री को दी इस मामले की जानकारी
इस्लामाबाद (पीटीआई)।
भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान 17 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आइसीजे) में अपना दूसरा जवाबी हलफनामा दाखिल करने वाला है। गुरुवार को एक रिपोर्ट के जरिये इस बात की जानकारी दी गई। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मुख्य अटॉर्नी खावर कुरैशी ने प्रधानमंत्री नसीरुल मुल्क को पिछले सप्ताह इस मामले की जानकारी दी थी। बता दें कि कुरैशी ने ही शुरुआत में इस मामले में पाकिस्तान की तरफ से पैरवी की थी।
17 अप्रैल को दाखिल किये गए हलफनामे का जवाब
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल खालिद जावेद खान तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए थे। यह हलफनामा कुरैशी ने तैयार किया है। दूसरा हलफनामा पेश होने के बाद आइसीजे इस मामले में सुनवाई की तारीख तय करेगा, जो अगले साल होने की उम्मीद है। बता दें कि जाधव को पिछले साल अप्रैल में पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोपों में दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई थी। आइसीजे ने 23 जनवरी को भारत और पाकिस्तान दोनों को इस मामले में दूसरे दौर का हलफनामा दाखिल करने को कहा था। पाकिस्तान का यह हलफनामा भारत की ओर से 17 अप्रैल को दाखिल किये गए हलफनामे का जवाब होगा।
3 मार्च, 2016 को किया गया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद भारत पिछले साल मई में आइसीजे गया था। इसके बाद आइसीजे ने 18 मई को पाकिस्तान पर मामले का निपटारा होने तक जाधव की सजा की तामील पर रोक लगा दी थी। बता दें कि पाक के सुरक्षा बलों ने 3 मार्च, 2016 को गिरफ्तार कर लिया था। पाक का दावा था कि जाधव ईरान से होकर कथित रूप से बलुचिस्तान में गैर कानूनी तरीके घुसे थे। हालांकि भारत ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया था।

जाधव की मां से ऐसे सवाल पूछने पर पूरी दुनिया में हो रही पाक मीडिया की थू-थू, जानें क्या थे बेइज्जती भरे वो 3 सवाल

कुलभूषण से मिलने पहुंची मां-पत्नी, पाक था तैयार लेकिन ICJ ने रोक दी थी फांसी, जाने क्यों

 

Posted By: Mukul Kumar