Pakistan's Supreme Court ordered the arrest of the prime minister in connection with a corruption case linked to power projects television channels reported on Tuesday.


पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर राजा परवेज अशरफ अगले 24 घंटों के अंदर अरेस्ट हो सकते हैं. वहां की सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अरेस्ट करने का आदेश पुलिस को दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें रेंटल पावर केस में 2200 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने के मामले में अरेस्ट करने का आदेश दिया है. यह मामला उन पर प्राइम मिनिस्टर बनने से पहले से चल रहा था. उस समय वे वॉटर एंड पावर मिनिस्टर थे. पाक पीएम के अलावा 16 अन्य लोगों को अरेस्ट करने का आदेश दिया है. जरदारी चुनेंगे नया पीएम


सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह लगभग साफ हो गया है कि वहां के पीएम को अरेस्ट कर लिया जाएगा. जिस वजह से पाक में नया पीएम चुना जाना तय है. इसके लिए पाकिस्तान के प्रेसिडेंट आसिफ अली जरदारी ने मीटिंग बुलाई हे. इस मीटिंग में वे नए पीएम के नाम का ऐलान कर सकते हैं.

मौलाना कादिरी का मार्च

कनाडा में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के इस्लामी नेता मौलाना कादिरी कराची में लांग मार्च निकाल रहे हैं. डॉक्टर क़ादिरी इस मार्च की दो वजह बताते हैं- पहली, 'भ्रष्ट' सरकार से छुटकारा और दूसरी 'ईमानदार' लोगों की अंतरिम सरकार के तहत चुनाव सुधारों का मार्ग प्रशस्त करना. कादिरी की लीडरशिप में पाकिस्तान की करप्ट गवर्नमेंट के अगेंस्ट हैवी प्रोटेस्ट हो रहा है.

Posted By: Garima Shukla