पाक पीएम इमरान खान ने एक महीने के भीतर दूसरी सऊदी क्राउन प्रिंस को किया फोन, कश्मीर पर हुई बात
इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक महीने के भीतर दूसरी बार कश्मीर मुद्दे पर सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है। खान ने सोमवार को सऊदी क्राउन प्रिंस को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद घाटी की मौजूदा हालात के बारे में बताया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूएई यात्रा के बाद इमरान खान ने मोहम्मद बिन सलमान को फोन किया है। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने यह साफ कर दिया था कि कश्मीर, भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मामला है और इसमें किसी तीसरे देश को दखल देने की कोई जरुरत नहीं है। पाकिस्तान और सऊदी अरब करीबी सहयोगी
खान ने सोमवार को राष्ट्र को संबोधित करने के दौरान यह भी कहा कि वह कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र महासभा समेत हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाएंगे। बता दें कि जम्मू- कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म करने के दो दिन बाद 7 अगस्त को खान और सऊदी प्रिंस ने पहली बार फोन पर बात की थी। इसके बाद 19 अगस्त को, सऊदी राजकुमार ने कश्मीर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए खान को फोन किया। पाकिस्तान और सऊदी अरब करीबी सहयोगी हैं। सऊदी अरब ने पाकिस्तान को आर्थिक तंगी से उबारने में काफी मदद की है। भारत को परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तानी मंत्री पर ब्रिटेन में चले घूंसे और अंडेपाकिस्तान में कश्मीर मीडिया सेल बनाने की योजनाइस बीच, पाकिस्तान का सूचना और प्रसारण मंत्रालय देश की सत्तारूढ़ पार्टी 'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी' के केंद्रीय मीडिया विभाग के साथ मिलकर एक कश्मीर मीडिया सेल स्थापित करने की योजना बना रहा है। प्रधानमंत्री के स्पेशल असिस्टेंट फिरदौस आशिक अवान ने बताया कि कश्मीर मीडिया सेल की स्थापना का उद्देश्य कश्मीर में स्थिति के बारे में प्रामाणिक जानकारी एकत्र करना और उसका प्रसार करना है।