पाकिस्तान के बड़बोले रेल मंत्री शेख राशिद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उसमें देखा जा रहा है कि जैसी ही शेख राशिद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हैं तो बिजली का तेज झटका लग जाता है।

इस्लामाबाद (एएनआई)। पाकिस्तान के बड़बोले रेल मंत्री शेख राशिद के साथ शुक्रवार को विचित्र घटना घटी। दरअसल, एक सभा को संबोधित करते हुए जैसे ही उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया, उन्हें बिजली का झटका लगा। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।  उसमे देखा जा रहा है कि वह हाथ में माइक लेकर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। राशिद कहते हैं, 'हम तुम्हारी मोदी नीयतों से वाकिफ हैं।' इसके बाद जैसे ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कुछ बोलना चाहा, उन्हें बिजली का झटका लगा।

बड़बोलेपन की वजह से लंदन में फेंके गए अंडे और जूते

इस पर संभलते हुए उन्होंने कहा, 'करंट लग गया। खैर कोई बात नहीं। मेरा खयाल है, करंट आ गया। मोदी इस जलसे को नाकाम नहीं कर सकते।' अपने बड़बोलेपन के लिए कुख्यात राशिद ने बीते बुधवार को यह बेतुका बयान दिया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच अक्टूबर या नवंबर में जंग हो सकती है। उन्होंने रावलपिंडी में मीडिया से दावा भी किया था कि कश्मीर के लिए अब निर्णायक वक्त आ गया है। बता दें कि बड़बोलेपन की वजह से हाल ही में लंदन में राशिद पर अंडे और जूते भी फेंके गए थे।

#Pakistan railway minister suffers electric shock from mic while addressing a rally during #KashmirHour, just after he mentions PM Modi in the speech. 😁
These are probably signs from God, urging #Pakistan to stop this non-sense. Please listen!🤣 @gauravcsawant @bhartijainTOI pic.twitter.com/N3fcqjPrhN

— NooriBadat (@NooriBadat) August 30, 2019
भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव

गौरतलब है कि 5 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प व जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन व जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक पेश किया था। राज्यसभा में अनुच्छेद 370 संबंधी प्रस्ताव स्वीकार और जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक पास हो गया था। इसके बाद दूसरे दिन यह लोकसभा में पेश हुआ और शाम को यहां से भी हरी झंडी मिली गई। प्रस्ताव पास होने के बाद अब जम्मू-कश्मीर विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश बन गया। वहीं लद्दाख को बिना विधानसभा के केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया। भारत सरकार के इसी फैसले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ गया है।

 

Posted By: Mukul Kumar