पाकिस्तान में अब लग रहा है कि वहां के मीडिया घरानों में शिकंजा कस जाएगा. पाक सरकार के आतंकियों के कवरेज नहीं देने के अनुरोध को वहां बार बार नजरंदाज किया जा रहा है. ऐसे में अब पाक सरकार मीडिया सहित किसी भी मंच पर आतंकवादियों का महिमामंडन पर रोक लगाने के लिए एक अध्यादेश लाने जा रही है.


खूब बखान करता पाक में बढ़ते आतंकवाद को रोकने के लिए पाक सरकार उस पर दिशा में काम करने का दावा करती है. पाक सरकार ने इस दिशा में पाक मीडिया से भी सहयोग मांगा. सरकार का मानना है कि पाक आतंकवाद को मीडिया से सारी जानकारी मिल जाती है. इसके अलावा पाक मीडिया पूरी दुनिया में आतंकी नेताओं, आतंकी संगठनों, उनके क्रिया कलापों और हथियारों के बारे में खूब बखान करता है. जिससे आतंकियों के हौंसले और बुलंद होते हैं. इसके लिए पाक सरकार ने वहां की मीडिया से कई बार अनुरोध किया कि किसी भी मंच पर आतंकवादियों का महिमामंडन न करे, लेकिन इसके बाद भी मीडिया संस्थानों ने पाक सरकार की बात नहीं मानी. तेजी से काम हो रहा
जिसके बाद अब सरकार ने अपने तेवर तल्ख कर लिए और आतंकियों की प्रशंसा करने पर पूरी सख्ती से रोक लगा दी है. इसके अलावा अब सरकार इसके लिए अध्यादेश भी ला रही है. इस अध्यादेश पर काफी तेजी से काम हो रहा है. यह अध्यादेश किसी भी व्यक्ति को सेना, पुलिस या सरकार द्वारा अधिसूचित किसी अन्य संगठन अथवा एजेंसी की पूर्व अनुमति के बिना उसकी वर्दी बनाने, रखने या बेचने से रोकता है. उम्मीद की जा रही है कि इस अध्यादेश के बाद पाक मीडिया आतंकियों का महिमामंडन नहीं करेगा.पीएम का आदेश हल्के मेंगौरलतब है कि बीते दिसंबर में जब पाक के पेशावर में आर्मी स्कूल में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में करीब 150 लोग मारे गए थे. उसके बाद पाक मीडिया वहां के आतंक के बारे खूब बखान कर रही थी. इस हमले से आहत पाक की नवाज सरकार ने प्रतिबंधित संगठनों और उनके नेताओं को कवरेज नहीं देने के लिये कहा था, लेकिन पाक के कुछ मीडिया संस्थान ऐसे हैं जो उनके इस आदेश को हल्के में लेकर कवरेज देने में लगे हैं.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh