कब्र में लेटकर की रिपोर्टिंग, फोटो हो गई वायरल
सामाजिक कार्यकर्ता थे सत्तारपाकिस्तान में गरीबों और मानवता की सेवा के लिए अपने जीवन की परवाह किए बिना हर पल मदद को तैयार रहने वाले प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सत्तार ईधी का निधन हो गया है। सत्तार के निधन की खबर से लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर ने कब्र में लेट कर सत्तार के निधन की रिपोर्टिंग की। जिसके बाद लोगों में चैनल के खिलाफ रोष पैदा हो गया है।रिपोर्टर की फोटो वायरल
एक पाकिस्तानी रिपोर्टर ने ईधी की ही कब्र से उनकी मौत की रिपोर्टिंग की थी। रिपोर्टर की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने चैनल को खूब लताड़ा है। कुछ यूजर्स ने ट्वीट कर के बताया कि यह कब्र 25 साल पहले सत्तार ईधी के गांव में उन्हीं के लिए बनाई गई थी। ईधी के चाहने वालों ने चैनल को फटकार लगाते हुए कहा कि टीआरपी के लिए इतना गिरना ठीक नहीं हैं।
फोटो क्रेडिट: एक्सप्रेस न्यूज