BSF ने मार गिराया ग्रेनेड से लैस पाकिस्तानी ड्रोन, जम्मू और कश्मीर सीमा पर हथियार आपूर्ति करने की कोशिश
जम्मू (पीटीआई)। जम्मू रीजन में यह पहली ऐसी घटना है, जिसमें कोई ड्रोन हथिया और एक्सप्लोसिव लेकर उड़ रहा था। बीएसएफ ने ड्रोन को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि भारतीय सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से हताश पाकिस्तान अब ड्रोन के जरिए भारत में अलगाववादियों को हथियार सप्लाई करने की कोशिश कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि एक ब्लेड से दूसरे ब्लेड की दूरी के हिसाब से ड्रोन 8x8 के आकार का था। इसे बएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी ने गश्त के दौरान राथुआ गांव के बाॅर्डर आउट पोस्ट पर के नजदीक सुबह 5.10 बजे के मार गिराया।
भारतीय सीमा के 250 मीटर भीतर उड़ रहे ड्रोन को बीएसएफ जवान ने 9 राउंड फायरिंग करके मार गिराया। ड्रोन के जरिए एक अत्याधुनिक राइफल, दो मैग्जीन, 60 राउंड गोलियां और 7 ग्रेनेड लाद कर उड़ाया जा रहा था। हथियारों की यह खेप पाकिस्तानी एजेंट को आपूर्ति की जानी थी। ऐसा माना जा रहा है कि पनसर बाॅर्डर आउट पोस्ट के सामने पाकिस्तानी रेंजर्स इस ड्रोन को कंट्रोल कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि इसी बीच पाकिस्तानी रेंजर्स ने हीरानगर के बबिया पोस्ट पर सुबह 8.50 बजे फायरिंग भी की थी। भारत की ओर से बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की। बीएसएफ हालात पर नजर बनाए हुए है।