पाकिस्तान में फुटबॉल मैच में हुआ विस्फोट, 5 मरे 11 घायल
पाक में फुटबॉल मैच में विस्फोटपाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी कबाइली क्षेत्र में आज एक फुटबॉल मैच के दौरान हुए बम धमाके में कुछ फुटबॉल खिलाड़ियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. इस हमले में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. स्थानीय अधिकारी खियास्ता अकबर खान के अनुसार यह हमला आरोकजई जिले के मुख्य कस्बे काल्या के कददा बाजार क्षेत्र में एक खेल के मैदान में हुआ है. गौरतलब है कि यह हमला ऐसे वक्त हुआ जब इस खेल के मैदान में फुटबॉल का मैच चल रहा था. इस विस्फोट में नजीम अली, वसीम और सरफराज जैसे खिलाड़ियों की मौत हुई है. प्री-प्लान्ड था हमला
पाकिस्तान के कबाईली क्षेत्र के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर हुआ हमला पूरी तरह से नियोजित हमला था. इस हमले में विस्फोट के लिए मैदान में पहले से एक डिवाइस रखी गई जिससे धमाका हुआ. इस हमले के बाद से ही पाक सुरक्षा बलों ने शिया बाहुल्य क्षेत्रों की घेराबंदी शुरू कर दी है. पाक पीएम ने की हमले की निंदा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस हमले में मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले से आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई को बल मिलता है. उन्होंने चरंमपंथी समस्याओं को जड़ से मिटाने पर सरकार के संकल्प को मजबूती दी. गौरतलब है कि इस आतंकी हमले के लिए अब तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन यह इस साल का पहला आतंकवादी हमला है.
Hindi News from World News Desk