पाकिस्तान: पूर्व आईएसआई प्रमुख की होगी कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी, रॉ अफसर संग मिलकर लिखी थी किताब
देश छोड़कर भागने का आरोप
इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को पूर्व आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) असद दुर्रानी द्वारा किए गए खुलासे को लेकर उनपर कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है और देश छोड़कर भागने का आरोप लगाते हुए उनका नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में शामिल करने के लिए सरकार से आग्रह किया है। पाकिस्तानी सेना ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हए कहा, 'लेफ्टिनेंट जनरल की अध्यक्षता में विस्तार से औपचारिक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं।'
पूछताछ के लिए सेना मुख्यालय बुलाया गया
इसके अलावा सेना ने अपने बयान में यह भी कहा, 'अथॉरिटी ने पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) असद दुर्रानी का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में शामिल करने के लिए सरकार से आग्रह किया है।' बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को असद दुर्रानी को 'सेना' की आचार संहिता के उल्लंघन' का आरोप लगाते हुए उन्हें पूछताछ के लिए सेना मुख्यालय बुला लिया। दरअसल, दुर्रानी ने 'रॉ' के पूर्व चीफ अमरजीत सिंह दुलत के साथ मिलकर 'स्पाई क्रॉनिकल्स : रॉ, आइएसआइ एंड द इल्यूजन ऑफ पीस' नाम की एक किताब लिखी है, जिससे पाक सेना काफी गुस्से में है। इसी बौखलाहट में पाक सेना लगातार दुर्रानी पर कार्यवाई कर रही है।
किताब में कई मामलों का जिक्र
इस किताब को दुर्रानी और दुलत के साथ भारतीय पत्रकार आदित्य सिन्हा ने मिलकर लिखा है। इसे बुधवार को रिलीज किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस किताब में कश्मीर समस्या, कारगिल युद्ध, 26-11, ओसामा बिन लादेन की मौत और कुलभूषण यादव की गिरफ्तारी समेत कई मामलों का जिक्र है। इसके अलावा किताब में कई विवादित घटनाओं का भी जिक्र है, जिससे पाक सेना को एतराज है। सेना के सूत्र का कहना है कि इसमें दी गयी जानकारियां बेबुनियाद और असलियत से कोसो दूर हैं।