टेंशन में पाकिस्तान, तीन साल के लिए बढ़ा पाक आर्मी चीफ जनरल बाजवा का कार्यकाल
इस्लामाबाद (एएनआई)। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल अगले तीन सालों के लिए बढ़ा दिया गया है। पाक प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सोमवार को जारी हुई अधिसूचना में कहा गया, 'जनरल कमर जावेद बाजवा को वर्तमान कार्यकाल पूरा होने की तारीख से अगले तीन साल के लिए फिर सेनाध्यक्ष के रुप में नियुक्त किया जा रहा है।' बाजवा के कार्यकाल को बढ़ाने का फैसला क्षेत्रीय सुरक्षा माहौल को देखते हुए लिया गया है। अधिसूचना को व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा हस्ताक्षरित किया गया है।भारत-पाक तनाव के बीच लिया गया निर्णय
बता दें कि जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद बढे तनाव के दौरान लिया गया है। बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प व जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन व जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक पेश किया था। राज्यसभा में अनुच्छेद 370 संबंधी प्रस्ताव स्वीकार और जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक पास हो गया था। इसके बाद दूसरे दिन यह लोकसभा में पेश हुआ और शाम को यहां से भी हरी झंडी मिली गई। प्रस्ताव पास होने के बाद अब जम्मू-कश्मीर विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश बन गया। वहीं लद्दाख को बिना विधानसभा के केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया। इस फैसले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव काफी तेज हो गया। कश्मीर में खुले प्राथमिक विद्यालय, सुरक्षा के पुख्ता इंतजामनवाज शरीफ ने किया था सेना प्रमुख पद पर नियुक्तगौरतलब है कि बाजवा को नवंबर 2016 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाक सेना प्रमुख के पद पर नियुक्त किया था। इससे पहले 58 वर्षीय बाजवा ने रावलपिंडी कोर के कमांडर के रूप में काम किया था। माना जा रहा था कि वह इस साल रिटायर हो जायेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।