हालिया रिलीज जेम्स बांड सीरीज की फिल्म ‘स्पेक्टर’ के किस वाले सीन को कट करके सेंसर बोर्ड के प्रमुख विवादों में घिर गए हैं। उनके इस कृत्‍य के खिलाफ कई बॉलीवुड सेलिब्रेटी विरोध में उतर आए हैं। ऐसे में कल सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी ने खुलासा किया कि उन्‍होंने बिना फिल्‍म देखें ही सीन कट कराया है। फिल्‍म देखना उनका काम नहीं है।


फिल्म देखना उनका काम नहीसेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं। हाल ही में सेंसर बोर्ड ने जेम्स बांड सीरीज की फिल्म ‘स्पेक्टर’ के किस सीन को कट कराया था। यानी फिल्म के इस सीन को थोड़ा कम कर दिया गया था। जिसको लेकर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड में विरोध हो रहा है। बॉलीवुड की कई बड़ी सेलिब्रेटी उनके विरोध में खुलेआम बोलने लगे। उनका आरोप है कि निहलानी अपनी तानाशाही के चलते फिल्मों में सीन कट कराते हैं। इस पर कल पहलाज निहलानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना था कि उन्होंने जेम्स बांड सीरीज की फिल्म ‘स्पेक्टर’ को नहीं देखा है। आखिर वह इसे देखें भी क्यों, फिल्म देखना उनका काम नहीं हैं। फिल्म देखने के लिए सेंसर बोर्ड की निगरानी समिति बैठी है। निगरानी समिति के सदस्यों ने फिल्म को देखा है।बेवजह राई का पहाड़ बना रहे
इसके बाद ही इसे कम करने का फैसला लिया गया है। पहलाज निहलानी का ये भी कहना है कि उन्होंने जो कुछ किया नियमों के मुताबिक किया है। फिर भी कुछ लोग बेवजह राई का पहाड़ बना रहे हैं। अगर लोगों की मांग है कि निहलानी पद छोड़ दे तो नियम के खिलाफ जाने की बजाय वह पद छोड़ना ज्यादा मुनासिब समझेंगे। ‘स्पेक्टर’ फिल्म को न्यूनतम कट के साथ रिलीज किया गया है। इस कट की वजह से इसकी निरंतरता पर भी कोई असर नहीं पड़ा है। गौरतलब है कि हालिया रिलीज डेनियल क्रेग अभिनीत फिल्म ‘स्पेक्टर’ को सेंसर बोर्ड की ओर से यू..ए प्रमाणपत्र दिया गया है।

inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra