'Pagglait' trailer out: आंखे खोल देने वाला है फिल्म का ट्रेलर, सोचने पर कर देगा मजबूर
नई दिल्ली (एएनआई)। बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की आने वाली फिल्म 'पगलैट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पेचीदा ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि कैसे महिलाएं एक पितृसत्तात्मक समाज में दूसरों के साथ उनके लिए अपने फैसले लेती हुई दिखाई देती हैं। 'दंगल' एक्ट्रेस ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया। लगभग दो मिनट के ट्रेलर में एक महिला, संध्या (सान्या) को दिखाया गया है, जिसने हाल ही में अपने पति को खो दिया है और अब वह अपनी पहचान की तलाश में है।
क्या है ट्रेलर में
अपने पति की असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त करने के लिए, सान्या अपने कैरेक्टर को खुद को जिस स्थिति में पाती है, उसकी मनोदशा को हल्का करने के लिए कुछ मजेदार लाइनें भी सुनने को मिल जाएंगे। जैसा कि उसके आसपास के सभी लोग उसे दुःखी करने की उम्मीद करते हैं, मगर वह पानीपूरी और ठंडा कोला पीने को उत्साहित है। धीरे-धीरे कहानी इंश्योरेंस के पैसे तक पहुंच जाती है और फिर पैसों की लालच में क्या-क्या होता है, यही फिल्म की कहानी है।
लड़की को अक्ल आती है तो लोग उन्हें पगलैट कहते हैं
ट्रेलर के अंत में, सान्या का किरदार कहता है, "जब लड़की लोगों को अक्ल आती है न तो लोग उन्हें पगलैट कहने लगते हैं।' उमेश बिष्ट द्वारा अभिनीत और लिखित, इस फिल्म में आशुतोष राणा, शीबा चड्ढा, सयानी गुप्ता, रघुबीर यादव, नताशा रस्तोगी, राजेश तैलंग, श्रुति शर्मा, जमील खान, मेघना मलिक, अनन्या खरे, यामिनी सिंह, भूपेश पंड्या सहित कलाकारों की टुकड़ी शामिल है। गुनीत मोंगा द्वारा उनके बैनर सिख एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित यह फिल्म 26 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।