पेस पहुंचे ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स फाइनल में, सानिया की चुनौती खत्म
ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में 14 ग्रैंड स्लैम टाइटिल जीत चुके इंडिया के लिएंडर पेस ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में जीत गए हैं. हालाकि दूसरे सेमीफाइनल में सानिया मिर्ज़ा हार गईं.
पेस ने अपनी पार्टनर मार्टिना हिंगिस के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स मैचेस के फाइनल में जगह बनाने के लिए सेमीफाइनल में चीनी ताइपै की सू वेइ सियेह और उरुग्वे के पाब्लो कूवास की नॉन रैंकिंग टीम 7-5, 6-4 से हरा दिया. पेस और हिंगिस की सेवेंथ रैंकिंग टीम को अपना मैच जीतने में एक घंटा 14 मिनट लगे. इससे पहले 41 ईयर के हो चुके लिएंडर पेस आठ मैन्स डबल्स और सिक्स मिक्स्ड डबल्स टाइटिल अपने नाम कर चुके हैं, और उनकी जोड़ीदार हिंगिस भी पांच सिगल्स सहित 14 ग्रैंड स्लैम टाइटिल जीत चुकी हैं.
जबकि दूसरी ओर इंडिया की फेवरेट टेनिस प्लेयर सानिया मिर्ज़ा मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में नहीं पहुंच पाईं. उनको और उनके साथी ब्रूनो सुआरेज़ को नेस्टर-म्लाडेनोविच की टीम ने सेमीफाइनल में 6-3, 2-6 और 10-8 से हरा दिया.
पेस और हिंगिस ने सेमीफाइनल में सियेह की सर्विस तीन बार ब्रेक की. इस टीम ने पहले ही गेम में ब्रेकप्वाइंट हासिल कर लिया था लेकिन उस पर हिंगिस बैकहैंड विनर लगाने से चूक गईं. नेक्स्ट गेम में पेस की सर्विस टूटी, जब सियेह ने ड्यूस पर विनर लगाकर 2-0 की बढ़त ले ली. गेम की स्टार्टिंग में पेस और हिंगिस कुछ दूरी बना कर खेल रहे थे जिसका अपोजिट टीम कुछ इनीशियल एडवांटेज भी मिला, लेकिन इसके बाद दोनों ने संभल कर खेलना स्टार्ट किया और विनिंग कम बैक कर लिया.
हिंगिस ने सेवेंथ गेम में सियेह की सर्विस ब्रेक की इसके बाद 20 शॉट की रैली में पेस और हिंगिस की टीम ने मैच पर अपना पूरा कंट्रोल बना लिया. उन्होंने 11वें गेम में फिर सियेह की सर्विस ब्रेक कर दी और हिंगिस की सर्विस पर सेट जीत लिया. दूसरे सेट में भी सियेह की सर्विस शुरुआत में ही ब्रेक हुई. सिक्स्थ गेम में पेस और हिंगिस ने ब्रेक प्वाइंट बचाया और अपनी सर्विस पर सेट और मैच जीत लिया. इसके साथ ही उनकी फाइनल्स में एंट्री कंफर्म हो गयी.