यूएस ओपन: फ़ाइनल में पेस, सानिया हारीं
सेमी फ़ाइनल में उन्होंने अमरीका के माइक ब्रायन और बॉब ब्रायन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को मात दी.लेकिन भारत की एक और उम्मीद सानिया मिर्ज़ा अपनी जोड़ीदार चीन की जी जेंद के साथ सेमी फ़ाइनल मैच हार गईं.सेमी फ़ाइनल में उन्हें ऐशले बार्टी और केज़ी डेलाक्वा की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-2 और 6-2 से मात दी.मैचगुरुवार को आर्थर ऐश स्टेडियम में हज़ारों दर्शकों के सामने सेमी फ़ाइनल मैच में चौथी वरीयता प्राप्त पेस और स्टेपानेक की जोड़ी ने टॉप सीड और पिछले साल के चैंपियन माइक और बॉब ब्रायन की अमरीकी जोड़ी को तीन सेटों के मैच में 3-6, 6-3 6-4 से पराजित किया.
मैच के बाद बीबीसी हिंदी से ख़ास बातचीत करते हुए लिएंडर पेस ने खुशी जताते हुए कहा, “हमें बहुत ख़ुशी है ख़ासकर ब्रायन बंधुओं को हराकर क्योंकि पिछले साल ब्रायन बंधुओं ने हमें फ़ाइनल में हराया था. मेरे जोड़ीदार राडेक और मैंने अच्छा खेल खेला और रणनीति के हिसाब से हमने अपने खेल को जारी रखा और कामयाब हुए.”पेस ने मैच के दौरान अच्छे प्रदर्शन के लिए अपने जोड़ीदार राडेक स्टेपानेक की बहुत तारीफ़ की.
करीब दो घंटे चले मैच में पेस और स्टेपानेक की जोड़ी ने ब्रायन बंधुओं से पहले सेट में 3-6 से शिकस्त के बाद दूसरे सेट में सर्विस ब्रेक कर 6-3 से बराबरी हासिल की.शानदार प्रदर्शन
बॉब औ माइक ब्रायन ने पिछले कई सालों से यूएस ओपन के पुरूषों के डबल्स खिताब पर कबज़ा किया हुआ था. बॉब ब्रायन ने हार के बाद अपने प्रतिद्वंदियों की तारीफ़ करते हुए कहा, “एक प्रतियोगी की हैसियत से मुझे हारना तो बहुत बुरा लगता है. हार से हमें मायूसी तो हुई है. लेकिन हम लोग लिएंडर जैसे लीजेंड खिलाड़ी से हारे हैं. लिएंडर और राडेक ने बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन किया.”अब यूएस ओपन फ़ाइनल में लिएंडर पेस और राडेक स्टेपानिक की जोड़ी का ख़िताबी मुकाबला ऑस्ट्रिया के अलेक्ज़ेंडर पेया और ब्राज़ील के ब्रुनो सुआरेज़ की जोड़ी से होगा.