पूर्व वित्‍त मंत्री पी चिंदबरम सीबीआई की छापेमारी के बाद सुर्खियों हैं। देश के टॉप वकीलों में शुमार पी चिंदबरम करोड़पति हैं। चुनाव आयोग को दिए गए अपने संपत्ति के डिक्‍लेयरेशन के मुताबिक वह 95 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। यह संपत्ति चिदंबरम और उनकी पत्‍नी की है। उनकी एक हियरिंग की फीस 6 से 15 लाख रुपये के बीच है।

1- 2015 में राज्यसभा के लिए दिए गए अपने एफिडेविट में चिदंबरम ने अपनी कुछ संपत्ति 95 करोड़ रुपये बताई है। उनपर करीब 5 करोड़ रुपये की देनदारी भी है। इसमें चिंदबरम ने अपनी इनकम अपनी एक साल की इनकम 8 करोड़ रुपये बताई है। इस दौरान उनकी पत्नी की इनकम 1 करोड़ रुपये रही। जबकि उनके आश्रितों की इनकम 75 हजार रुपये रही।

3- चिदंबरम ने करीब 14 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट भी कर रखा है। इसमें13 करोड़ रुपये के बॉन्ड और शेयर शामिल हैं। पोस्टल सेविंग में 35 लाख और एलआईसी में 10 रुपये का इन्वेस्टमेंट है। चिदंबरम 3 कारों के मालिक हैं। इसमें होंडा, के अलावा टोयोटा इनोवा और स्कोडा का नाम शामिल हैं। चिदंबरम ने अपने एफिडेविट में यह नहीं बताया कि उनके पास होंड और स्कोडा के कौन से मॉडल हैं। चिदंबरम के पास करीब 85 लाख रुपए के जुलरी है। इसमें गोल्ड, सिल्वर के अलावा डायमंड भी भी शामिल है।

यह भी पढ़ें:देश के पांच महंगे वकील, जिनकी साल भर की फीस से खड़ी हो जाए कंपनी

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra