चिदंबरम एक पेशी के लेते हैं 15 लाख रुपये
1- 2015 में राज्यसभा के लिए दिए गए अपने एफिडेविट में चिदंबरम ने अपनी कुछ संपत्ति 95 करोड़ रुपये बताई है। उनपर करीब 5 करोड़ रुपये की देनदारी भी है। इसमें चिंदबरम ने अपनी इनकम अपनी एक साल की इनकम 8 करोड़ रुपये बताई है। इस दौरान उनकी पत्नी की इनकम 1 करोड़ रुपये रही। जबकि उनके आश्रितों की इनकम 75 हजार रुपये रही।
3- चिदंबरम ने करीब 14 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट भी कर रखा है। इसमें13 करोड़ रुपये के बॉन्ड और शेयर शामिल हैं। पोस्टल सेविंग में 35 लाख और एलआईसी में 10 रुपये का इन्वेस्टमेंट है। चिदंबरम 3 कारों के मालिक हैं। इसमें होंडा, के अलावा टोयोटा इनोवा और स्कोडा का नाम शामिल हैं। चिदंबरम ने अपने एफिडेविट में यह नहीं बताया कि उनके पास होंड और स्कोडा के कौन से मॉडल हैं। चिदंबरम के पास करीब 85 लाख रुपए के जुलरी है। इसमें गोल्ड, सिल्वर के अलावा डायमंड भी भी शामिल है।