दीपावली की रात। दियों से रोशन लेकिन सबसे काली रात। तांत्रिक और काला जादू से जुड़े अनुष्‍ठानों के लिए सबसे अहम रात। कई लोगों के बीच इस बात की चर्चा जोरों पर है कि ऐसे अनुष्‍ठानों और काला जादू को लेकर इस रात उल्‍लू पक्षी की मांग बहुत ज्‍यादा होती है। पौराणिक मान्‍यताओं पर गौर करें तो काला जादू करने वाले लोग इस रात को उल्‍लू की बलि देते हैं। वह मानते हैं कि ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती है लेकिन सच ये नहीं है। इस तरह की किसी भी बलि से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न नहीं होती।


ऐसा कहना है वन्यजीव एसओएस का बताया जा रहा है कि इस तरह के अनुष्ठानों का असर उल्लू पक्षी की संख्या पर पड़ रहा है। इसके तहत आगरा के वन्यजीव एसओएस से जुड़े विशेषज्ञ की मानें तो बड़ी संख्या में उल्लुओं की बलि दी जाती है। बड़ी संख्या में उल्लू शिकारियों की क्रूरता का शिकार होते हैं। ये पूरी तरह से सिर्फ और सिर्फ अंधविश्वास को बढ़ावा देना है। विशेषज्ञों के अनुसार इस बात का तो आमतौर पर आंकलन भी नहीं किया जा सकता कि कितने सारे उल्लुओं की इस दिन बलि दे दी जाती है। बनते हैं तावीज और दवा भी
सिर्फ यही नहीं वन्यजीव एसओएस के अन्य सह संस्थापक व शिकार विरोधी शाखा फॉरेस्ट वॉच के हेड कार्तिक सत्यनारायण कहते हैं कि प्रतिबंध लगे होने के बावजूद उल्लुओं की बलि दी जाती है। अंधविश्वास के तहत ये भी माना जाता है कि उल्लू के साथ-साथ उसके पंजे, खोपड़ी, हड्डियां, पंख और मांस का तावीज भी बनाया जाता है। इसके अलावा इनका इस्तेमाल बेहद महंगी दवाओं में भी किया जाता है। वहीं एक तांत्रिक की मानें तो उनका कहना है कि लोग इसको बात को बहुत मानते हैं। वो मानते हैं कि दीपावली की रात उल्लू की बलि देना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

Posted By: Ruchi D Sharma