इंडोनेशिया के 97 लोगों को ले जा रही एक नाव मलेशिया के तट के निकट समुद्र में डूब गयी है.


मलेशियाई अधिकारियों के अनुसार नाव पर सवार लोगों में से कम से कम 61 लोग लापता हैं.मलेशिया की मैरीटाइम एन्फ़ोर्समेंट एजेंसी का कहना है कि नाव में सवार सभी लोग अवैध अप्रवासी थे और उनमें औरतें और बच्चे भी शामिल हैं.अधिकारियों ने कहा कि ये एक लकड़ी की नाव थी जो स्थानीय समय के हिसाब से मध्य रात्रि के क़रीब डूबी. यह दुर्घटना मलक्का की खाड़ी में हुई है.एक बचाव नौका को दुर्घटनास्थल की तरफ़ रवाना किया जा चुका है और दो और नौका वहां जाने को तैयार हैं.मैरीटाइम अधिकारी मोहम्मद ज़ूरी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया यह एक अवैध नौका थी और समुद्र में यात्रा के लिए नहीं बनी थी.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari