नाइजीरिया: धमाकों में 118 की मौत, कई घायल
पहला धमाका शहर के एक व्यस्त बाज़ार में हुआ और दूसरा धमाका पास में ही अस्पताल के बाहर किया गया.किसी गुट ने इन धमाकों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. जोस शहर में ईसाई और मुसलमान समूहों में हाल के वर्षों में हिंसक झड़पें होती रही हैं.यहां हाल के दिनों में इस्लामी चरमपंथी समूह बोको हराम ने भी कई इमारतों को निशाना बनाया है.प्रांतीय गवर्नर के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि इन धमाकों में मारे गए ज्यादातर लोग महिलाएं हैं.स्थानीय पत्रकार हसन इब्राहिम ने बीबीसी को बताया कि इलाके में तनाव बढ़ता जा रहा है जहां युवकों ने कुछ रास्तों को बंद कर दिया है.वहीं धार्मिक नेता, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.धमाकों के मायने
राजधानी अबुजा में मौजूद बीबीसी संवाददाता विल रॉस का मानना है कि यहां पहले भी धमाके होते रहे हैं और उनमें अलग-अलग धर्मों के लोग मारे जाते रहे हैं.
यहां हिंसा की घटनाएं दस वर्ष से भी अधिक समय से हो रही हैं जिन्हें अक्सर धार्मिक झड़पों के तौर पर देखा जाता है जबकि इनके पीछे ज़मीन, ताक़त और संसाधनों पर क़ब्ज़ा करना असल वजह होती है.