साउथ कोरिया के इंचियोन में अगले महीने होने वाले 17वें एशियाई गेम्‍स में हिस्‍सा लेने के लिये इंडियन फुटबॉल टीम पर AIFF को 1.15 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

900 सदस्यीय दल होगा रवाना
17वें एशियान गेम्स में हिस्सा लेने के लिये पुरुष एवं महिला फुटबॉल टीमों को भेजने पर अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (AIFF) पर 1.15 करोड़ रुपयों का खर्च आयेगा. सरकार से फुटबॉल टीमों के दौरों को मंजूरी न मिलने के कारण AIFF पर इतना खर्च आने की संभावना है. गौरतलब है कि इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन (IOA) एशियाई गेम्स में हिस्सा लेने के लिये 900 सदस्यीय भारतीय दल भेजने की योजना बना रही है, जिसमें प्लेयर और ऑफिसर्स शामिल हैं.
सरकार से नहीं मिली मंजूरी
आपको बता दें कि खेल मंत्रालय भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के प्रदर्शन से नाखुश है और उन्हें दौरे की अनुमति नहीं दे सकती है. मंत्रालय ने हालांकि तैयारियों के तहत पुरुष टीम की चेक गणराज्य के दौरे के लिये 50 लाख रुपयों के अनुदान को मंजूरी दे दी है. लेकिन AIFF को एशियाई गेम्स की तैयारी के मद्देनजर भारतीय पुरुष और महिला फुटबॉल टीमों के चीन दौरे पर 40 लाख रुपये खर्च करना पड़ सकता है. गौरतलब है कि भारतीय पुरुष टीम चीन पहुंच चुकी है और महिला टीम के भी जल्द ही वहां पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद दोनों टीमें एशियाई गेम्स में भाग लेने के लिये सीधे चीन से इंचियोन रवाना होंगी. खेल मंत्रालय के सचिव अजित शरन ने बताया कि वे स्पोर्ट्स अथॉर्रिटी ऑफ इंडिया (SAI) से भारतीय फुटबॉल टीमों के लिये अंतिम सिफारिश मिलने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अभी आखिरी डिसीजन लिया जाना बाकी है.  

Hindi News from Sports News Desk

   

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari