खुश्ाखबरी : दिल्ली के स्कूलों में जल्द होगी 9,623 शिक्षकों की भर्ती
ऐसी है जानकारी
सरकार की ओर से आज लिए गए फैसले के अंतर्गत सलाना 5 अरब 40 करोड़ रुपये का खर्च इसके लिए आएगा। ऐसे में शिक्षक भर्ती के लिए केंद्र सरकार के उपक्रम भारतीय शिक्षा परामर्शदाता लिमिटेड (इडीसीआईएल) को ऑन लाइन परीक्षा के लिए अधिकृत करा दिया गया है।
25 प्रधानाचार्य, 365 उपप्रधानाचार्य भी होंगे शामिल
बताया गया है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में अनुबंध और अतिथि शिक्षकों के रूप में काम कर रहे अध्यापकों को एक बार आयु छूट और अतिरिक्त अंक सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल सरकार के शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को दिल्ली मंत्रिमंडल की ओर से मंजूरी दे दी गई है। इस मंजूरी के अनुसार कुल पदों में 25 प्रधानाचार्य और 365 उपप्रधानाचार्य शामिल होंगे।
इनकी भी होगी जगह
इतना ही नहीं इसके अलावा करीब 4940 पीजीटी, 2933 टीजीटी, 860 शारीरिक शिक्षक और 256 कला के अध्यापकों की इसके तहत भर्ती की जाएगी। इसी में लाइब्रेरियन के 38 और प्रयोगशाला सहायक के 206 अतिरिक्त पदों को भी जगह दी गई है। इस फैसले को लेकर सरकार का कहना है कि उनके इस फैसले से शिक्षा के अधिकार कानून के तहत अध्यापक छात्र औसत के वांछित स्तर को पूरा करने में मदद मिलेगी।
inextlive from India News Desk