मैक्सिको बॉर्डर पर प्रवासियों को रोकने के लिए इस सप्ताह के अंत तक तैनात हो जाएंगे 7000 से अधिक अमेरिकी सैनिक
वाशिंगटन (एएफपी)। अमेरिका के एक सैन्य प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि इस सप्ताह के अंत तक मैक्सिको के बॉर्डर पर 7,000 से अधिक अमेरिकी सैनिक पहले से ही तैनात होंगे। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर प्रवासियों को रोकने के लिए ऐसा कदम उठाया जा रहा है। अमेरिकी सेना के उत्तरी कमान के प्रवक्ता माइकल कुचरेक ने कहा कि बॉर्डर पर 7,000 से अधिक अमेरिकी सैनिकों की संख्या पहले से घोषित कर दी गई थी, 5,239 पहले ही तैनात कर दिए गए हैं और राष्ट्रीय गार्ड के 2,100 सदस्य जल्द ही बॉर्डर पर नजर आएंगे।
ट्रंप का सख्त रवैया
कुचरेक ने कहा कि सैनिकों को कैलिफ़ोर्निया, एरिज़ोना और टेक्सास के मुख्य सैन्य अड्डों पर रखा जाएगा लेकिन उनकी अंतिम तैनाती अभी तक निर्धारित नहीं हुई है। बता दें कि अवैध शरणार्थियों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सख्त रवैया देखने को मिला था। ट्रंप ने मैक्सिको बॉर्डर पर तैनात अमेरिकी सैनिकों को सुझाव दिया है कि अगर अमेरिका की ओर बढ़ रहे शरणार्थी घुसपैठी के लिए सैनकों पर पथराव करते हैं तो इसके जवाब में सेना भी उनपर गोलियां चला सकती है। उन्होंने कहा कि गोली और पत्थर में ज्यादा फर्क नहीं होता है क्योंकि जब पत्थर किसी के मुंह पर लगता है तो वो भी गोली के जैसा ही नुकसान करता है। इसलिए अगर प्रवासी सेना पर पथराव करते हैं तो सेना भी उन्हें उसी तरह का जवाब दे सकती है।