पाकिस्‍तान में इन दिनों प्रकृति के प्रकोप से भारी तबाही मची हुई है. पाकिस्‍तान में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और वर्षा से जुड़ी दुर्घटनाओं में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई है.

प्रकृति का प्रकोप
खबरों के मुताबिक पाकिस्तान में बुधवार से भारी बारिश की शुरूआत हुई, जिसने पंजाब प्रांत और पीओके के कुछ इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि इन इलाकों में बारिश अभी भी लगातार जारी है. इस भीषण तबाही की वजह से अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है, तथा 90 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. इसके अलावा तीन सैनिकों की भी मौत हो चुकी है. हालांकि कई शहरों में 130 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मौसम विभाग ने बताया कि मौजूदा मानसून प्रणाली के आज सुबह कमजोर पड़ने की संभावना थी, लेकिन इसके कमजोर होने तक मूसलाधार बारिश जारी रहेगी. इस प्रणाली के अगले 48 घंटे तक जारी रहने की संभावना है. पंजाब प्रांत की आपातकालीन सेवा 'रेस्क्यू 1122' ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों के घरों में पानी घुस जाने के कारण लाहौर में तीन महिलाओं सहित 16 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा घरों की छत ढह जाने के कारण फैसलाबाद में 5, गुजारावाला में 6, सियालकोट में 5, कसूर में 4, खानेवाल में 3, ओकारा में 2 और शेखुपुरा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इसके अलावा बाढ़ और भूस्खलन के कारण पीओके में तीन सैनिकों और सात नागरिकों की मौत हो गई.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari