देश में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 131868, मरने वालों की संख्या 3867
नई दिल्ली (आईएएनएस)। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला है कि 6768 नए कोरोना पाॅजिटिव मामले दर्ज हुए हैं। लगातार तीसरे दिन 6000 से अधिक नए मामलों को दर्ज किया गया है। भारत का कुल कोरोना पाॅजिटिव आंकड़ा 131868 हो गया है। मंत्रालय ने कहा कि शनिवार के बाद से कम से कम 147 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। कुल कोरोना पाॅजिटिव मामलों में से 73560 केस अब भी सक्रिय हैं जबकि 3867 लोग महामारी से मर चुके हैं।
ये हैं कोरोना पाॅजिटिव मामलों के टाॅप 3 राज्यअकेले सिर्फ महाराष्ट्र में ही 47190 सबसे ज्यादा कोरोना पाॅजिटिव मामले हैं। 13404 मरीजों को कोरोना से ठीक किया जा चुका है और इनमें से 1577 मौतें हो चुकी हैं। तमिलनाडु में महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कोरोना पाॅजिटिव केस में 15512 मरीजों का नाम दर्ज है। तीसरे नंबर पर गुजरात में 13664 कोरोना पाॅजिटिव केस दर्ज किए गए। बता दें कि तमिलनाडु में 103 व गुजरात में 829 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में 12910 कोरोना केस हैं जिनमें से 231 मर चुके हैं। हालांकि दिल्ली में अब तक कोरोना से 6267 लोगों को बचाया जा चुका है।
राज्य अनुसार कोरोना पाॅजिटिव केसराजस्थान में 5000 से भी अधिक केस, मध्य प्रदेश में 6371 और उत्तर प्रदेश में 6017 केस दर्ज हुए हैं। पश्चिम बंगाल में 3459, आंध्र प्रदेश में 2757, पंजाब में 2045, तेलंगाना में 1823, बिहार में 2380, जम्मू और कश्मीर में 1569, कर्नाटक में 1959, ओडिशा में 1269 और हरियाणा में 1131 मामले सामने आए हैं। केरल में 795, झारखंड में 350, चंडीगढ़ में 225, असम में 329, त्रिपुरा में 189, छत्तीसगुढ़ में 225 और उत्राखण्ड में 244 मामले सामने आए हैं। बता दें कि मिनिस्ट्री के मुताबिक सिक्किम मेंं पहला कोरोना पाॅजिटिव पाया गया।