सीबीआई को बजट आवंटन में मिला 32 प्रतशित की वृद्धि
सीबीआई को जांचों के लिए धन की जरूरतपूरे देश में फैली और चिट फंड घोटाले व्यापमं घोटाले सहित कई वित्तीय अपराधों के मामले देख रही जांच एजेंसी को प्रभावी रुप से अपनी जांच करने के लिए धन की जरुरत थी। वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा आज पेश बजट में 2016-17 के लिए सीबीआई को 727.75 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। जो पिछले वित्तीय वर्ष से 177.67 करोड़ रुपये ज्यादा हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में सीबीआई के लिए इससे कम बजट आवंटित किया गया था।ये कहा गया है बजट दस्तावेज में
बजट दस्तावेज में कहा गया है कि यह धनराशि सीबीआई के अवस्थापना व्यय के लिए आवंटित की गई है। सीबीआई सरकारी कर्मचारियों, निजी व्यक्तियों कंपनियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों और गंभीर अपराध के दूसरे मामलों की जांच एवं अभियोजन का काम करती है। बजट आंवटन में सबीआई ई प्रशासन प्रशिक्षण केंद्रों के अधुनिकीकरण तकनीकि एवं फोरेंसिक समर्थन इकाईयों की स्थापना सीबीआई शाखाओं के कार्यालयों रिहाइशी परिसरों के निर्माण के लिए प्रावधान शामिल हैं। इसमे कहा गया है कि तर्कसंगत बनाने के बाद सीबीआई की योजनाएं एक समग्र योजना के तहत लायी गई हैं।