रूस में 10,000 से अधिक सैनिकों को लगाई गई कोविड-19 वैक्सीन : रक्षा मंत्रालय
मॉस्को (एएनआई / स्पुतनिक)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से रूस समेत दुनिया के कई देश बेहाल हैं। इस बीच रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेंकोव ने कहा कि 10,000 से अधिक रूसी सैनिकों को कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए टीका लगाया गया है। हालांकि स्पुतनिक वी टीका प्राप्त करने के लिए कोई भी पंजीकरण नहीं किया गया है।10,000 से अधिक सैनिकों को टीका लगा कोनासेनकोव ने कहा रूसी रक्षा मंत्रालय को 14,500 टीके मिले हैं। 10 दिसंबर तक 10,000 से अधिक सैनिकों को टीका लगाया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि सफल क्लिनिकल परीक्षण और यह तथ्य कि सभी सैनिकों ने टीकाकरण के बाद इम्यूनिटी डेवलप कर ली है। यह स्पुतनिक वी की सुरक्षा और प्रभावकारिता की गारंटी है। इसके साथ ही सैनिकों को टीके उनकी सहमति से लगाए गए हैं। सैन्य डॉक्टरों की 300 ब्रिगेड बनाई गई
कोरोना वायरस से बचाव में टीकाकरण योजना के तहत रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू द्वारा अनुमोदित, लगभग 100,000 सर्विसमैन को साल के अंत तक कोविड का टीका लगाया जाना है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए सैन्य डॉक्टरों की 300 ब्रिगेड बनाई गई हैं। रूस में राष्ट्रपति से परमीशन के बाद बीते सप्ताह सार्वजनिक टीकाकरण शुरू हो गया था।