इंदौर में नगर निगम अफसर को क्रिकेट बैट से पीटने के मामले में गिरफ्तार बीजेपी विधायक आज जेल से रिहा हो गए हैं। जेल से बाहर आने के बाद उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया।


इंदौर (आईएएनएस)। इंदौर से भारतीय जनता पार्टी विधायक आकाश विजयवर्गीय के रविवार सुबह जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं। आकाश के पिता और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय उन्हें लेने गए थे। इस दाैरान आकाश समर्थकों ने एक हीरो की तरह उनका भव्य स्वागत किया। उनके समर्थकों ने उन्हें मालाएं पहनाईं और जुलूस के साथ जश्न मनाते हुए उन्हें घर तक लाए। इस दाैरान पटाखे फोड़ने के साथ हवाई फायरिंग भी की गई। फिर से बल्लेबाजी नहीं करनी पड़ेगीविधायक आकाश के स्वागत के लिए उनके घर पर उनके करीबी लोग माैजूद थे। वहीं आकाश ने अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने जेल में अच्छी तरह से अपना समय व्यतीत किया। इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि वह क्षेत्र के लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे। साथ ही यह भी उम्मीद जताई कि उन्हें फिर से बैट नहीं उठाना पड़ेगा।
करीब चार रातें जेल में बितानी पड़ीं


विधायक ने पिछले सप्ताह नगर निगम के एक अधिकारी की क्रिकेट के बल्ले से पिटाई की थी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। विधायक आकाश को करीब चार रातें जेल में बितानी पड़ीं। उन्हें भोपाल की विशेष अदालत से शनिवार को जमानत मिली। आकाश को अधिकारी की पिटाई के मामले में 50,000 रुपये के मुचलके पर और बिना अनुमति के प्रदर्शन करने के एक और मामले में 20,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दी गई है।

Posted By: Shweta Mishra