नहीं रहे आस्कर विनर Hoffman
मीडिया में आई न्यूज के अकॉर्डिंग 46 साल के हॉफमैन की डेथ एक्सेस ड्रग इन्टेक से हुई है. लेकिन एग्जैक्ट रीजन क्या था ये डेथ के डिटेल्ड इन्वेस्टिगेशन के बाद ही पता चलेगा. एक ऑफीशियल के अकॉर्डिंग 11.15 बजे (इंटरनेशनल टाइम के अकॉर्डिंग 16 बजकर 15 मिनट पर) फोन पर इन्फॉर्मेशन मिलने के बाद पुलिस मैनहट्टन के वेस्ट विलेज में इंसीडेंट प्लेस पर पहुंची. एक न्यूज में ये भी बताया गया था, कि हॉफमैन अपने अपार्टमेंट के बाथरूम में पाए गए थे और उनकी आर्म पर सूई लगी थी.हॉफमैन को 2005 में बॉयोग्राफिकल मूवी 'Capote' के लिए बेस्ट एक्टर के आस्कर अवॉर्ड से ऑनर किया गया था. 2013 में भी फिल्म 'दी मास्टर' में उन्हें बेस्ट सर्पोटिंग एक्अर के लिए नामिनेशन मिला था. Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive