SA कोर्ट: 'ब्लेड रनर' ऑस्कर ने जानबूझकर नहीं की गर्लफ्रेंड की हत्या
ऑस्कर लगातार रोता रहा
साउथ अफ्रीका के सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान ऑस्कर कई बार फूट-फूट कर रोते दिखे. हालांकि उनके आंसुओं का जज पर कितना असर हुआ, यह तो अंतिम फैसला आने के बाद ही पता चलेगा. पिस्टोरियस की दलील है कि उसने ऐसा घबराहट में आकर किया था. उसके मुताबिक, उसे लगा कि तक घर कोई चोर घुस आया था. गौरतलब है कि अगर पिस्टोरियस पर सोची-समझी रणनीति के तहत हत्या का दोषी माना जाता है, तो उसे 25 साल तक की कैद हो सकती है.
बयान को लेकर सस्पेंस
सरकारी वकील गैरी नील ने कहा कि रीवा हत्या मामले में पिस्टोरियस ने दो तरह के बयान दिये हैं. वकील के मुताबिक, पिस्टोरियस के पड़ोसियों ने देखा कि उसने जानबूझकर रीवा को गोली मारी थी. नील ने कोर्ट से पिस्टोरियस के खिलाफ उम्रकैद की सजा मांगी है. हालांकि अगर ऑस्का पर गैर इरादतन हत्या का केस चलता है, तो कम सजा होगी. इसके अलावा ऑस्कर पर अवैध हथियार रखने का मामला भी दर्ज है. आपको बता दें कि ऑस्कर पिस्टोरियस दोनों पैर से अपाहिज हैं. उन्होंने ब्लेड की मदद से ओलंपिक में हिस्सा लिया था. ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले विकलांग एथलीट हैं.
Hindi News from World News Desk