अमेरिकी सील कमांडो का दावा, डर से मरा था ओसामा बिन लादेन
डर से मरा था ओसामाओसामा बिन लादेन की मौत से जुड़ी बातों को डिस्क्लोज करते हुए सील कमांडो ने कहा कि ओसामा बिन लादेन अपनी मौत के वक्त डर रहा था. सील कमांडो नील कहते हैं कि वह पिछले काफी समय से सितंबर 11 में मरे लोगों के परिवारों को बताते आ रहे हैं. नील ने कहा,'जब भी लोग मुझसे कहते थे कि मेरा भाई केंटर फिट्जगेराल्ड बैंक की बिल्डिंग गिरने से मरा या मेरी मां की मौत भी सितंबर 11 के हादसे में हुई. ऐसे में मैं उन लोगों से कहता था कि अब सब ठीक है, ओसामा बिन लादेन की मौत डरते हुए हुई है. जब हम लोग वहां पहुंचे तो उसे पता था कि हम उसे मारने पहुंचे थे. इसलिए वह डर से कांप रहा था.'ओसामा मिशन पर मौत थी सामने
रॉबर्ट ओ नील कहते हैं कि उन्हें 15 साल पहले ओसामा को पकड़ने के मिशन पर भेजा गया था. इस दौरान उन्हें 400 खतरनाक मिशनों पर भी भेजा गया. लेकिन जब ओसामा को पकड़ने की बात सामने आई तो हम सभी पूरी तरह से डरे हुए थे. इसके साथ ही नील ने बताया कि उनके साथी यह सोच रहे थे कि ओसामा को पकड़ने का मिशन उन सभी की जिंदगी का आखिरी मिशन होने जा रहा है और इस मिशन में भाग लेने वाले सभी लोग मारे जाएंगे. परवाह नही कोई विश्वास करे या नहीसील कमांडो नील ने कहा कि अब उन्हें फर्क नही पड़ता कि कोई इस बात पर यकीन करे या नही कि उन्होंने ही सील कमांडो को मारा है. गौरतलब है कि नील के इस खुलासे के बाद वर्तमान और पूर्व सील कमांडोज की तरफ से कड़ी प्रतिक्रियाएं आई हैं. एक पत्र में कहा गया है कि सील कमांडो आज भी अपने आपको दुनिया के सामने जाहिर ना करने की कसम का सम्मान करते हैं. हालांकि कुछ लोग सेलेब्रिटी स्टेटस की वजह से इस कसम को तोड़ देते हैं. जाहिर तौर पर यह इशारा सील कमांडो नील की तरफ था.
Hindi News from World News Desk