गूगल की फेमस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स 'orkut' का आखिरकार अंत हो ही गया. कंपनी ने मंगलवार को इसे फाइनली शट डाउन कर दिया. 'orkut' के शटडाउन की मुख्‍व वजह फेसबुक और ट्विटर को माना जा रहा है जिससे उसे काफी टफ कंपटीशन मिला.

'orkut'ग्लोबली नहीं पहुंच सका
एक तरफ जहां गूगल प्लस के फ्यूचर को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इसी समय 'orkut' ने भी शट डाउन कर दिया है. अब ऐसे में गूगल के यूजर्स काफी परेशान हो गये हैं. हालांकि गूगल प्लस के लॉन्च होने के बाद भी यह फेसबुक और ट्विटर से टक्कर नहीं ले पा रहा है. अब अगर 'orkut' के शटडाउन के रीजंस को सही से देखा जाये, तो इसमें सबसे मेन रीजन है, इसका ग्लोबली टच. 'orkut' की ग्लोबली टच की बात की जाये तो यह काफी पीछे रह गया था. वहीं फेसबुक ग्लोबली एक्टिव रहा है.
डिएक्टीवेट करना होगा एकाउंट
'orkut' के बंद होने के बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि इसके बंद होने से स्क्रैप्स, फोटोज और कम्युनिटीज का क्या होगा. हालांकि गूगल ने कहा कि हमने यूजर्स की सारी जानकारियों को सुरक्षित रखा है. यदि आपका 'orkut' प्रोफाइल काम कर रहा है तो आप इसे जल्द ही सुरक्षित करके अपने पास सेव कर लें. गूगल ने अपने ब्लॉग पर कहा कि,'जब 'orkut'डम्प हो जायेगा तो पब्लिक कम्युनिटीज गूगल अर्चिव पर जुड़ जायेगी. पोल्स, टॉपिक्स और कमेंट्स सभी कन्वर्जेशन तक पहुंचना और उनका सार्वजनिक तौर पर रिव्यू वेब द्वारा किया जा सकेगा. आपने यदि अपनी खुद की कम्युनिटीज बनाई है और आप अपनी प्रोफाइल को डिएक्टिवेट करते हैं, तो कम्युनिटी नहीं हटेगी, सिर्फ कमेंट पर लिखा आपका नाम हट जायेगा. 

Hindi News from Technology News Desk


 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari