ट्रैफिक की परेशानियां नहीं ट्रैफिक का कोई नियम नहीं सब बस अपनी मरजी अपनी सुविधा से जैसे चाहो करो सारा आसमान फिर आपका ही है. आप सोचेंगे जरा हटके में ये बेतुकी बातें कहां से आ गई. पर जनाब जरा रुकिए..सोचिए तो कि आखिर शब्द इशारा क्या कर रहे हैं! ये इशारा है आपके सपनों को पंख लगाने की तरफ. आपकी परेशानियों का एक रोमांचक हल ढूंढ़ने की तरफ उन परेशानियों का हल जिससे आप रोज जूझते हैं पर कोई भी आपकी परेशानी को परेशानी समझने की जहमत नहीं उठाता. आप रोज इसके दर्द से कराहते हैं पर कोई इसे आपका दर्द मानता ही नहीं!


आम कारों जैसी रखरखाव, खूब मिल रहे ऑर्डरअमेरिका के ओश्कॉश में लोग आजकल उड़ने वाली कार का ऑर्डर दे रहे हैं. जी हां, उड़ने वाली कार. पिछले साल इस प्रोजेक्ट की घोषणा करने वाली टेराफ्यूजिया कंपनी ने पिछले सप्ताह यहां इस कार का प्रदर्शन किया. इस कार की खासियत यह है कि इसे उड़ाने या रखने के लिए आपको कोई मशक्कत करने की जरूरत नहीं है. आम कारों की ही तरह आप इस कार का रख-रखाव भी कर सकते हैं. उड़ने के लिए भी आपको हवाई जहाज की तरह रन-वे की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप इसे रोड पर आम कारों की तरह ही चला सकते हैं. पर कई बार ऐसा होता है कि लंबी ट्रैफिक के कारण आप समय पर कहीं पहुंच नहीं पाते. बीच ट्रैफिक में आपको लगता है कि काश इसके बीच से उड़कर जा सकते!उड़ाने के लिए रन वे पर दौड़ाने की जरूरत नहीं
यह कार कुछ ऐसी ही सोच को हकीकत में बदलती है. अगर कभी ऐसा हुआ कि आप लंबी ट्रैफिक में फंस जाएं, तो इस कार से आप चाहें तो बीच ट्रैफिक से उड़कर जा सकते हैं. इसके लिए आपको हवाई जहाज की तरह रन-वे पर दौड़ने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. इसलिए लोगों को यह कार बहुत लुभा रही है. कंपनी ने पिछले साल इसका खाका पेश किया था और अब 2015 तक इस कार को पेश करने जा रही है. इसके लिए उसने ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं. हालांकि अभी 10 हजार डॉलर की इसकी कीमत को देखते हुए सड़कों पर बहुत ज्यादा दिखने के आसार कम हैं. पर सोचना ही कितना रोमांचक है, आसमान में कारें दौड़ेंगी! शायद कल को आपके पास भी ऐसी एक कार हो.

Posted By: Satyendra Kumar Singh