पाकिस्तान में विपक्षी नेता इमरान और कादरी से मिले
हिंसा बर्दाश्त नहीं: जमाते इस्लामी
पाकिस्तानी न्यूजपेपर 'डॉन' में बुधवार को पब्लिश न्यूज के मुताबिक राइटविंग जमाते इस्लामी चीफ सिराजुल हक की लीडरशिप में सांसदों ने पहले इमरान खान और उसके बाद कादरी से मुलाकात की. सांसदों ने उन्हें इस बात की गारंटी दी कि हिंसा भड़काने वाले इस क्राइसिस को खत्म कराने के लिए होने वाले किसी भी समझौते को इंप्लीमेंट करने के लिए उन्हें पार्लियामेंट सपोर्ट करेगी.
इमरान का शुक्रिया:जमाते इस्लामी
न्यूजपेपर ‘डॉन’ ने सिराजुल हक के हवाले से कहा कि पाकिस्तान तहरीके इंसाफ ने हमारा (बातचीत का) प्रस्ताव खुले दिल से मंजूर कर लिया और हम उनके शुक्रगुजार हैं. उन्होंने कहा कि बातचीत तब तक जारी रहेगी जब तक वह किसी नतीजे तक नहीं पहुंच जाती. प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सीनियर लीडर रहमान मलिक ने कहा कि हम खान को शुक्रिया कहना चाहेंगे जिन्होंने इतनी अधिक भीड़ के बीच हमसे मुलाकात की. मलिक ने सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा के इस्तेमाल की निंदा की.