ओपो कंपनी ओपो रेनो 2 सीरीज के तीन फोन भारत में लाॅन्च कर चुकी है। अब इंट्रेस्टिेड बायर्स के लिए ये जानना जरूरी है कि इसके खास फीचर्स क्या हैं और दाम क्या हैं। तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं...


कानपुर। ओपो के तीन ओपो रेनो 2 सीरीज फोन जारी हो गए हैं। ये तीन फोन Oppo Reno2, Reno2 Z और Reno2 F हैं। इन तीनों के खास फीचर्स और दाम के बारे में यहां जानें...Oppo Reno2Oppo Reno2 में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर है। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल मैमोरी का काॅम्बिनेशन दिया गया है। 6.5 AMOLED स्क्रीन के इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में 4000mAh की धांसू बैटरी है जिसमें 20W की फास्ट चार्चिंग होगी। ओपो रेनो 2  में चार रियर कैमरा है। एक 48MP का मेन कैमरा है, दूसरा 8MP का वाइड एंगल लेंस कैमरा है, तीसरा 13MP का टेलीफोटो लेंस कैमरा है। और चौथा 2MP का मोनोक्रोम कैमरा है। वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो ये आपको 37000 रुपये का पड़ सकता है। ये 20 सितंबर से इंडियन मार्केट में उपलब्ध होगा।


Oppo Reno2 Z

जीएसएम एरीना के मुताबिक इस फोन में 6.53 इंच का AMOLED स्क्रीन है जिसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज है। वहीं फोन में 4000mAh की जबरदस्त बैटरी है जो 20W की फास्ट चार्चिंग के साथ लाॅन्ग लास्टिंग भी है। बताया जा रहा है कि इसमें 48MP का वाइड एंगल लेंस कैमरा लगा है। वहीं इसका दूसरा कैमरा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस का है और एक और कैमरा 2MP का है। इसे भारतीय मार्केट में सिर्फ 30000 रुपये में खरीदा जा सकता है। ध्यान रहे ये प्री-ऑर्डर पर ही अवलेबर हो पाएगा जिसकी पहली यूनिट 6 सितंबर को कंपनी मार्केट में उपलब्ध कराएगी।Xiaomi Mi A3 इंडिया में होने जा रहा लाॅन्च, जानें बेहतरीन फीचर्स के साथ दामOppo Reno2 Fफोन की स्क्रीन 6.53 इंच AMOLED है। इसमें 16MP का पाॅपअप सेल्फी कैमरा है।  Oppo Reno2 F में 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल इनबिल्ट मैमोरी दी गई है। वहीं इसमें 4000mAh की बैटरी वो भी 20W की फास्ट चार्जिंग के साथ है। वहीं इसके कैमरे की बात करें तो ओपो रेनो 2 और ये फोन इस मामले में एक जैसे हैं। कहा जा रहा है फोन का ये वैरिएंट नवंबर से उपलब्ध होगा और इसके दाम अब तक डिस्क्लोज नहीं हुए हैं।नोकिया 105 फोर्थ जेनेरेशन फोन हुआ लाॅन्च, जानें फीचर्स और दाम

Posted By: Vandana Sharma