Oppo A9 2020 हुआ सस्ता, ये है फोन की नई कीमत
कानपुर। Oppo का नया स्मार्टफोन 'Oppo A9 2020' की कीमत कम हो गई है। इस फोन की खासियत यह है कि इसमें चार कैमरा है। बता दें कि Oppo A9 2020 को दो वेरिएंट 4GB/8GB के साथ बाजार में लॉन्च किया गया था। यह फोन ओप्पो का सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन में से एक है। महेश टेलीकॉम ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि इस फोन को अब सिर्फ 14,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। Oppo A9 2020 की कीमत में 1,000 रुपये की कमी की गई है। इस कटौती के बाद इस फोन के 4GB RAM + 128GB वेरिएंट को 14,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन को 16,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था
यहां से खरीद सकेंगे फोनइसके अलावा, Oppo A9 2020 के 8GB + 128GB वेरिएंट को अब सिर्फ 17,490 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, इस फोन को 19,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस हिसाब से इस फोन की कीमत में 2 हजार रुपये की कटौती की गई है। मुंबई के रिटेलर महेश टेलिकॉम ने अपने ट्वीट में बताया कि फोन को नई कीमत के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। यह फोन अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है।
फोन का स्पेसिफिकेशनOppo A9 2020 में 6.5 इंच का डिस्प्ले है। इसके अलावा यह फोन एंड्रॉएड v9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम से चलता है। इस स्मार्टफोन में के स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिहाज से भी यह फोन बहुत शानदार है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर उपलब्ध है। वहीं, फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा, फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है।