एमी अवार्ड में एकमात्र भारतीय जिन्हें मिला 'सम्मान'
मुख्य कैटेगरी में कई सब कैटेगरीजएमी पुरस्कार दुनिया के बड़े टेलीविजन निर्माण पुरस्कारों में गिना जाता है। इसमें 8 मुख्य कैटेगरीज है। इन मुख्य कैटेगरीज में कई सारी सब कैटेगरीज होती हैं। जिनमें करेंट कैटेगरीज में आर्ट प्रोग्रामिंग, बेस्ट परफॉर्मेंस बाई एक्टर एक्ट्रेस, कॉमेडी, ड्रॉक्यूमेंट्री, ड्रामा सीरीज, टीवी मूवीज, मिनी सीरीज जैसी सब कैटेगरीज हैं। वहीं अदर कैटेगरी में किड्स सीरीज, जर्नलिज्म कैटेगरी में न्यूज, करेंट अफेयर्स, डिजिटल प्रोग्राम फॉर चिल्ड्रेन एंड यंग पीपुल है। ऑनरी कैटेगरी में फाउंडर और डायरेक्टरेट अवॉर्ड है। इसके अलावा इंट्रैक्टिविटी, रिफरेंसेज, एक्सटरनल लिंक जैसी मुख्य कैटेगरी में भी कई सब कैटेगरीज हैं।
ऐसे में भारत से एमी पुरस्कार पाने वाले एकमात्र जी समूह के संस्थापक सुभाष चंद्रा हैं। इन्हें 2011 में ऑनरी कैटेगरी में इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। सुभाष चंद्रा को यह पुरस्कार भारतीय मूल की अमेरिकी अदाकारा आर्ची पंजाबी के हाथों मिला था। जी समूह के संस्थापक सुभाष चंद्रा को यह पुरस्कार भारतीय टेलीविजन उद्योग में उनके बेहतर सहयोग के लिए दिया गया था। इसके लिए इन्होंने कड़ी मेहनत की थी। सुभाष चंद्रा ने 1992 में जी टीवी की स्थापना की थी। यह उस भारत में पहला केबल टीवी था। सुभाष चंद्रा को अब तक और भी कई बड़े पुरस्कार मिल चुके हैं।टीवी की 5 फेमस एक्ट्रेस जिनकी पहली शादी नहीं चल सकी, जानें वजहें
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk