नोटबंदी के बाद सरकार की ओर से डिजिटल ट्रांजेक्‍शन को प्रमोट करने के लिए तमाम तरह की छूट और योजनाओं का एलान किया गया था। एसेसी ही एक योजना थी ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्ज से छूट की। खुशी की बात ये है कि एक नयी घोषणा के अनुसार लोग अभी सितंबर तक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

30 जून को खत्म हो रही थी सुविधा
सरकार के रेल मंत्रालय की नयी घोषणा के अनुसार रेल यात्रियों को ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने पर सर्विस चार्ज से छूट सितंबर तक मिलती रहेगी। नोटबंदी के बाद डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पिछले साल नवंबर में सर्विस चार्ज से छूट दी थी। ऑनलाइन बुकिंग पर 20 से 40 रूपए प्रति टिकट सर्विस चार्ज लगता है। इससे आईआरसीटीसी को 500 करो़ड़ रुपए का नुकसान होगा। सरकार ने नोटबंदी के बाद 23 नवंबर 2016 को 31 मार्च 2017 तक के लिए ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने पर सर्विस चार्ज में छूट दी थी। लेकिन इसके बाद इसे तीन महीने के लिए 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया।
अब रेलवे टिकट से सब्सिडी खत्म करने की तैयारी, जानें आपके रेल किराए पर कितना खर्च करती है सरकार
अब सितंबर तक मिलेगी छूट
रेल मंत्रालय के के सूत्रों के अनुसार सर्विस चार्ज में छूट की अवधि सितंबर अंत तक करने का फैसला किया गया है, ताकि डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा मिल सके। हालांकि इससे 500 करोड़ रुपये की हानि होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि विदेशी नागरिकों द्वारा रेल टिकट की एडवांस बुकिंग की अवधि को भी बढ़ाने की योजना है। अभी तक विदेशी नागरिक 120 दिन पहले एडवांस टिकट बुक करा सकते हैं। अब इस अवधि को 365 दिन करने पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। यह कदम टूरिज्म को बढ़ावा देने और ज्यादा से ज्यादा विदेशी नागरिकों को आकर्षित करने के लिए किया जा रहा है।
ट्रेन छूटने के डर से बिना टिकट लिए चढ़ने वाले अब चलती गाड़ी में भी ले सकेंगे टिकट

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Molly Seth