अब दुनिया में छोटे बच्चों को टीवी फ्रिज या माइक्रोवेव की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. लोगों ने गाड़ी मकान और समान तो ऑनलाइन बेचे हैं लेकिन आपने कभी बच्चे को ऑनलाइन बेचते हुए सुना है?


एक व्यक्ति ने बच्ची खरीदने के लिए किया संपर्कयह सच है. एक आदमी ने दो माह की लडक़ी को ऑनलाइन बेचने की कोशिश की, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पॉल मारक्यू नाम के एक व्यक्ति ने अपनी गर्लफ्रेंड की छोटी बेटी को 100 डॉलर में बेचने के लिए क्रेंगलिस्ट नामक चर्चित ऑनलाइन क्लासिफाइड वेबसाइट पर विज्ञापन दिया. हद तो तब हो गई जब एक व्यक्ति ने उस बच्ची को खरीदने के लिए संपर्क भी किया. 23 वर्षीय मारक्यू को पुलिस हिरासत में रखा गया है.गर्लफ्रेंड को सबक सिखाने के लिए


अदालत ने 23 वर्षीय मारक्यू की जमानत के लिए 1000 डॉलर की राशि तय की है जिसे देने में वह असमर्थ है. मारक्यू से पूछताछ करने पर उसने कहा कि मैंने यह कदम अपनी गर्लफ्रेंड को सबक सिखाने के लिए उठाया. उसने काफी दिनों से मुझ पर ध्यान देना बंद कर दिया है. मारक्यू ने इस विज्ञापन में बच्ची की फोटो के साथ-साथ अपनी गर्लफ्रेंड का फोन नंबर भी दे दिया था.इनाम में मिल रहा बच्चा

दूसरी ओर, पाकिस्तान के कराची शहर में एक टीवी शो के दौरान चौंकाने वाली घटना सामने आई. यहां लाइव शो में जिन दंपतियों के पास अपना बच्चा नहीं होता है उन्हें इनाम के रूप में एक बच्चा दिया जाता है. हालांकि, शो के प्रोड्यूसर को इसमें कोई बुराई नजर नहीं आती है. उनका कहना है कि मनोरंजन और धर्म के मेल से बने इस कार्यक्रम के माध्यम से हम गरीबों की मदद कर रहे हैं. जिनके पास औलाद नहीं है, हम बस उनकी मदद कर रहे हैं. यह पूरी तरह से परोपकार का काम है. इस शो को पाकिस्तानी टीवी के इतिहास में सबसे सफलतम कार्यक्रम माना जा रहा है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh