लीक हुई वन प्लस एक्स स्मार्टफोन की तस्वीरें, ये हो सकती है खासियत
ऐसी है जानकारी
इसके साथ ही ऐसी भी खबर है कि वन प्लस के इस नए स्मार्टफोन का नाम वनप्लस एक्स हो सकता है। कंपनी आज इस फ्लैगशिप को लॉन्च भी कर सकती है। कंपनी आज बेंगलूरु में एक इवेंट करने वाली है और इसके लिए इंविटेशन भी दिए जा चुके हैं। गौर करें तो इस तस्वीर पर वन प्लस लिखा है, जिससे साफ है कि आने वाला फ्लैगशिप वनप्लस का ही है।
ऐसी हो सकती है खासियत
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो सबसे पहले आता है इसका स्क्रीन। फिलहाल तस्वीर पर सही से स्केलिंग न किए जा सकने के कारण अभी भी इसकी लंबाई और चौड़ाई रहस्य ही बनी हुई है, लेकिन अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस पूरे फोन की लंबाई 140mm और चौड़ाई लगभग 70mm है। इसके टॉप लेफ्ट कोने पर फोन का रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी का लोगो बीच में दिया गया है। इसके साइड में डुअल स्पीकर ग्रिल्स और एंटीना है। फोन के नीचे माइक्रो यूएसबी कनेक्टर दिया गया है।
दूसरी तस्वीर है धुंधली
फोन की दूसरी तस्वीर इसकी सामने की बॉडी को दिखाती है। अब क्योंकि फोटो जरा धुंधली है, तो सबकुछ इतना साफ नहीं दिखाई दे रहा है। वैसे आधिकारिक तौर पर अभी फोन के फीचर्स के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है, लेकिन फोन का नाम वनप्लस एक्स बताया गया है।
स्पेसिफिकेशंस हो सकते हैं ऐसे
लीक हुई तस्वीरों और जानकारियों के साथ बताया गया है कि वन प्लस एक्स के अका मिनी मॉडल की कीमत $250 होगी और इसको नवंबर या दिसंबर के महीने में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल फोन के फीचर्स की बात करें तो सामने आया है कि फोन मीडिया टेक चिपसेट-मीडिया टेक हेलियो x10MT6795T प्रोसेसर पर काम करेगा। इसपर यूजर्स को मिलेगी 2GB की रैम और 32 GB की स्टोरेज। फोन पर 5 इंच का IPS डिस्प्ले फुल एचडी (1080x1920 पिकसल्स) रेजोल्यूशन डिस्प्ले मिलेगा। ये डिस्प्ले कॉरनिंग गोरिल्ला ग्लास 3 या 4 कवरिंग के साथ मिलेगा। कैमरे की बात करें तो वन एक्स प्लस पर यूजर्स को 13 मेगापिक्सल्ा का सोनी IMX258 कैमरा मिल सकता है। 4K की वीडियो रिकॉर्डिंग और 5 मेगापिकसल्स का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इन सबके साथ फोन पर बैट्री 3000 से 3100mAh की मिल सकती है।