पूरी दुनिया में इंटरनेट का उपयोग लगातार बढ़ रहा है. पीसी से लेकर स्‍मार्टफोन तक सभी डिवाइसेज में इंटरनेट आसानी से मिल जाता है. इसके बावजूद भी इंडिया में सिर्फ इंटरनेट एक्‍सेस करने वाली कुल संख्‍या का एक-तिहाई महिलाएं इसका उपयोग करती हैं.

गूगल ने जारी किया सर्वे
दुनिया का सबसे बड़ा वेब ब्राउजर गूगल ने एक रिपोर्ट जारी की है. जिसके मुताबिक, भारत में 49 परसेंट महिलाएं ऐसी हैं जिनके पास इंटरनेट एक्सेस करने का खास कारण नहीं है. इसका मतलब ये महिलाएं इंटरनेट से काफी दूरी बनाकर रखती हैं. सर्वे का कहना है कि, भारत में महिलाएं इंटरनेट के बेनिफिट्स के बारे में ज्यादा अवेयर नहीं हैं. गूगल इंडिया मार्केटिंग के कंट्री हेड संदीप मेनन के मुताबिक, 'भारतीय महिलाएं इंटरनेट के फायदे से अनजान हैं. हालांकि इनमें से कई ऐसी हैं, जो इंटरनेट से जानकारी लेकर आगे बढ़ना चाहती हैं.'
क्या हैं कारण
सर्वे के आंकड़ों पर नजर डालें, तो इसमें 8 साल से लेकर 55 साल तक की 828 भारतीय महिलाओं को शामिल किया गया था. कुछ महिलाओं ने इंटरनेट एक्सेस न कर पाने के कई कारण बताए. जैसे कि एक महिला का कहना था कि घर के काम-काज के कारण इंटरनेट यूज करने का टाइम ही नहीं मिल पाता. वहीं एक अनय महिला ने इसके पीछे अपने ससुराल वालों को दोषी ठहराया. महिला के मुताबिक, उसके ससुराल वालों को इंटरनेट पर बैठना समय बर्बाद करने जैसा लगता है.
महिलाओं को करना होगा जागरूक
संदीप मेनन ने इस हालत को देखते हुए भारतीय महिलाओं को जागरूक करने का मन बनाया है. संदीप का कहना है कि, हमारी पूरी टीम इस सर्वे को ध्यान में रखते हुए कई लोगों के साथ मिलकर अवेयरनेस बढ़ाने की कोशिश करेगी. वैसे भी भारत में काफी संख्या में पढ़ी-लिखी महिलाएं है, जो इंटरनेट एक्सेस न कर पाने के कारण पिछड़ती चली जा रही हैं. ऐसे में हम बच्चों से अपील करते हैं कि अपनी-अपनी मम्मियों को इस नई दुनिया से जोड़ने की कोशिश करें.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari