One-legged belly dancer
एक ऐसी ही मिसाल कायम की है इंग्लैंड के विल्टशायर स्थित गांव सेमिंगटन में रहने वाली बेली डांसर ट्रैसी जोन्स ने. कुछ समय पहले एक रोड एक्सीडेंट में 42 साल की जोन्स ने अपना एक पैर गंवा दिया था. मगर यह उनका पैशन ही है कि सिर्फ एक पैर होने के बावजूद वह प्रोस्थेटिक लेग के सहारे फिर से बैली डांस सिखा रही है.
10,000 पाउंड का खर्च
2007 में ट्रैसी जोन्स का मोटरसाइकिल एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद उन्होंने करीब 10,000 पाउंड खर्च करके प्रोस्थेटिक लिंब बनवाया. अब तीन बच्चों की यह मां हर हफ्ते छह घंटे लंबी डांसिंग क्लास लेती है. इसके अलावा वह इवेंट्स और रेस्टोरेंट्स भी जाती हैं. उनका नकली पैर उनके आउटफिट में छुपा रहता है और कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि वह सिर्फ एक पैर पर डांस कर रही हैं. मिसेज जोन्स कहती हैं कि सिर्फ एक पैर पर डांस करना काफी मुश्किल है. खासतौर पर टर्न लेते समय बहुत ध्यान रखना होता है. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद जब दोबारा मैं डांस सिखाने के लिए आई तो काफी नर्वस थी. फिर मैंने अपने आप से कहा कि मैं यह कर सकती हूं.
जब मैं स्टूडेंट्स के सामने आई तो वे अंदाजा भी नहीं लगा पाए कि मेरा एक पैर नकली है. जोन्स ने कहा कि हालांकि इस पैर को लगवाने में पैसा और वक्त दोनों ही ज्यादा खर्च हुआ है, लेकिन मैं संतुष्ट हूं. मेरे लिए डांस ज्यादा जरूरी है जो मुझे मजबूत बनाता है और कांफिडेंस देता है.