लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट पर फ़ायरिंग, हमलावर हिरासत में
इस व्यस्त एयरपोर्ट से उड़ान भरने और उतरनेवाले विमानों की सेवा थोड़ी देर के लिए बाधित हुई थी लेकिन अब कई विमान उड़ान भरने और उतरने लगे हैं.बंदूकधारीलॉस एंजिल्स के पुलिस प्रमुख पैट्रिक गैनन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा कि स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9.20 बजे संदिग्ध बंदूकधारी टर्मिनल तीन पर पहुंचा.उसके बाद उसने एक बैग से राइफल निकाला और टर्मिनल पर फायरिंग करने लगा.उन्होंने मीडिया को बताया, "टर्मिनल पर फ़ायरिंग करने के बाद बंदूकधारी सुरक्षा जांच वाले क्षेत्र में गया और वहां भी उसने फायरिंग जारी रखी."
पुलिस प्रमुख गैनन ने बताया कि अधिकारियों ने बंदूकधारी को उलझाए रखा, उसी दौरान वो घायल हो गया और फिर उसे हिरासत में ले लिया गया.गोलीबारी की इस घटना में कई लोग जख्मी हुए हैं जिनकी हालत के बारे में अभी पूरी तरह पता नहीं चल सका है.गोलीबारी की घटना के दौरान संघीय उड्डयन प्रशासन ने एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग रोक दी थी और उड़ान भरनेवाले विमानों का समय आगे बढ़ा दिया था.
लॉस एंजिल्स के मेयर एरिक गारसेटी ने बताया कि एयरपोर्ट के भीतर मौजूद लोग अब सुरक्षित हैं और बाहर जानेवाले विमानों ने उड़ान भरना शुरू कर दिया है.साथ ही लॉस एंजिल्स आनेवाले विमान अपनी आवृत्ति से आधी संख्या में लैंडिंग कर रहे हैं.अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय ह्वाइट हाउस ने पुष्टि की है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा को इस घटना की जानकारी दी गई है.