बच्चा खरीद-बिक्री मामला : बाल संरक्षण आयोग को एक बच्चा मिला कम, सिस्टर बोली-उसके गार्जियन ले गए
ranchi@inext.co.in
RANCHI : रांची निर्मल हृदय से नवजात बच्चा बेचने के मामले में बाल संरक्षण आयोग ने संस्था से जिस बच्चे के गायब होने का मामला उठाया है। उस मामले में निर्मल हृदय की प्रभारी सिस्टर ने कहा कि उस बच्चे को उसके गार्जियन ले गएहैं, इसका विडियो सीसीटीवी में कैद है। गौरतलब हो कि जब बाल संरक्षण आयोग की टीम धनबाद के मिशनरीज ऑफ चैरिटी पहुंची, तो उन्हें वहां एक बच्चा कम मिला। रजिस्टर में नामित एक बच्चा कम मिलने के बाद आरती कुजूर ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी के विरुद्ध कार्रवाई की बात कहीं।
आयोग की टीम पहुंची धनबाद
दरअसल, आयोग की टीम ने गुरुवार को धनबाद में बच्चों के लिए काम करने और उन्हें शेल्टर देने वाली तमाम संस्थाओं की जांच की। इस सिलसिले में बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर और उनकी चार सदस्यीय टीम हवाई पट्टी स्थित मिशन ऑफ चैरिटी पहुंची। वर्ष 2011-12 की रजिस्टर जांच में एक बच्चा गायब मिला। टीम संस्था के हर वार्ड में जाकर बच्चों से मिली और उनका हालचाल लिया।
सीसीटीवी लगाने के निर्देश
अध्यक्ष ने संस्था को लड़का-लड़की को अलग-अलग वार्ड में रखने का निर्देश दिया। साथ ही पूरे कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया। टीम ने किचन और बाथरूम का भी जायजा लिया। किचन में रखे फल, सब्जी और पानी तक की जांच की। पैकेट वाले खाने-पीने की चीजों की एक्सपायरी डेट की भी पड़ताल की गई। वहीं, धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में केजी आश्रम स्थित पीके आवासीय संस्था में टीम को ताला लटका मिला। इधर, आरती कुजूर ने कहा कि पूरे मामले की जांच रिपोर्ट सीएम को सौंपी जाएगी। इधर, बाल संरक्षण आयोग की टीम ने शुक्रवार को बोकारो में स्थित निर्मल हृदय और शेल्टर होम की जांच करने पहुंची। देर शाम तक जांच चलती रही।