स्‍मार्ट फोन के जमाने में लोग अब ऐसे फोन को मिस करने लगे हैं जो एक दिन चार्ज करने पर कम से कम दो दिन चलें। स्‍मार्ट फोन एक दिन चार्ज करने पर 24 घंटे भी नहीं चलता है। ऐसे में भईया आप के लिये एक कंपनी ऐसा फोन लेकर आई है जो एक दिन चार्ज करने पर एक या दो दिन नहीं पूरे 50 दिन चलेगा।

1420 रूपये में 50 दिन चलने वाला फोन
मोबाइल फोन निर्माता कंपनी जिवी ने शुक्रवार को एक धमाकेदार फीचर फोन सूमो टी3000 लॉन्च किया है। जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर 50 दिनों का बैक अप देता है। यानी एक बार चार्ज करने के बाद पूरे महने आप को फोन चार्ज करने की जरूरत नहीं है। फोन की कीमत 1,490 रुपये है। जिसमें 2.8 इंच का डिस्प्ले लगा है। इसमें एक फीचर कैमरा भी है जो फ्लैश से लैस है। अब भईया कितनी भी फोटो खींचो बैट्री खत्म नहीं होगी।
फोन में है ढेरों फीचर्स
जिवी मोबाइल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ पंकज आनंद ने एक बयान में कहा फीचर फोन सूमो टी 3000 में एक शक्तिशाली बैट्री लगी है। जो उन्हें अपना बार-बार अपना फोन चार्ज करने की बिना किसी चिंता के काम करने में मदद करेगा।  आनंद ने कहा लोगों की जरूरतें पूरी करने के लिए हम हमारे नए फोन को पेश करके बेहद खुश हैं, जिन्होंने निरंतर हमें सहयोग किया है। यह ऑटो कॉल रिकॉर्ड, मोबाइल ट्रैकर, टच लाइट, जीपीआरएस तथा कई और विशेषताओं से लैस है।

 

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra