आज ही के दिन बॉलीवुड के लेजेंड्री डायरेक्टर यश चोपडा़ का जन्म हुआ था। इस खास मौके पर चलिए जानते हैं उनकी 10 फिल्मों के बारे में जिन्होंने उन्हें बना दिया बॉलीवुड का महान निर्देशक...


कानपुर। 28 जुलाई, 1965 को रिलीज हुई फिल्म 'वक्त' ने यश चोपडा़ को बॉलीवुड का बेहतरीन डायरेक्टर बना दिया। इस फिल्म में सदी के फेमस एक्टर्स सुनील दत्त, राज कुमार, शशी कपूर, साधना, शर्मिला टैगोर और बलराज साहनी ने अभिनय किया था। इस मल्टीस्टारर फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा और यश चोपडा़ का नाम निर्देशन के क्षेत्र में हमेशा के लिए रोशन किया।- दीवार1975 में रिलीज हुई फिल्म 'दीवार' ने यश चोपडा़ को और भी ज्यादा लोकप्रीय डायरेक्टर बनाया तो अमिताभ की एंग्री यंग मैन वाली इमेज को बढा़वा दे कर उन्हें इंडस्ट्री में पहचान भी दिलाई। फिल्म में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर बतौर लीड कास्ट थे और मां का किरदार एक्ट्रेस निरूपा राय निभा रही थीं।- कभी-कभी


अमिताभ का सबसे रोमांटिक सॉन्ग 'कभी-कभी' तो आपको याद ही होगा। उस गाने से एंग्री यंग मैन की रोमांटिक हीरो वाली इमेज भी सामने आई। वहीं 1976 में रिलीज हुई ये फिल्म यश चोपडा़ के निर्देशन का माइलस्टोन साबित हुई।- सिलसिला

फिल्म 'सिलसिला' में अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन ने एक साथ अभिनय किया था। 1981 में आई इस फिल्म की कहानी अमिताभ बच्चन की रियल लाइफ से मिलती-जुलती है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस सक्सेज गवाह है कि यश राज का तीनों को एक फ्रेम साथ लाने का एक्सीपेरीमेंट काम कर गया।- चांदनीयश राज ने अपनी फिल्मों से एक ओर जहां अमिताभ बच्चन के किरयर को संभालने में उनकी मदद की वहीं बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के करियर को भी उनकी फिल्म 'चांदनी' ने बॉक्स ऑफिस पर निखारा और उन्हें शिखर पर पहुंचाया। फिल्म 'चांदनी' में श्रीदेवी और ऋषि कपूर को रोमांस करते दिखाया गया है।- लम्हेयश राज के निर्देशन में बनी फिल्म 'लम्हे' में भी श्रीदेवी बतौर एक्ट्रेस नजर आई थीं पर इस फिल्म में वो अनिल कपूर संग रोमांस करती दिखी थीं। यश राज ने इस फिल्म से ये साबित कर दिया की वो एक ही तरह की फिल्में नहीं बल्कि हर तरह फिल्में बनाने में माहिर हैं।- डर

1993 में रिलीज हुई फिल्म 'डर' में सनी देओल, जूही चावला और शाहरुख खान का लव ट्राएंगल दिखाया गया है। इस फिल्म में पहली बार शाहरुख खान चॉकलेट ब्वॉय नहीं एक विलेन के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म से यश चोपडा़ को बडा़ बॉक्स ऑफिस प्रॉफिट हुआ तो शाहरुख खान के किरयर ने रफ्तार पकडी़। - मशालयश राज की फिल्म 'मशाल' में दिलीप कुमार ने एक ऐसे ईमानदार व्यक्ति का किरदार निभाया था जो समाज में कई बदलाव लाना चाहता है। यश राज की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई और फ्लॉप साबित हुई पर उनके फिल्म में उनके निर्देशन का अलग ही अंदाज देखने को मिला।- इत्तेफाकयश राज की राजेश खन्ना स्टारर फिल्म 'इत्तेफाक' एर रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी जिसमें सस्पेंस भी भरपूर था। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'इत्तेफाक' बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है जिसमें कोई गाना नहीं था।  Birthday special: यश चोपड़ा को थी 'चांदनी' नाम की दीवानगी!पर्दे पर रोमांस के चितेरे यश चोपड़ा की 10 बातें...

Posted By: Vandana Sharma