वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे के मौके पर सभी बॉलीवुड एक्टर्स एक दूसरे को बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन चैलेंज दे रहे हैं। इस चैलेंज के तहत आपको एनवायरनमेंट क्लीन रखने के लिए अपने तरीके सोशल मीडिया पर तस्वीर या वीडियो के माध्यम से साझा करने हैं। इस इनिशिएटिव में अब तक आलिया अर्जुन कपूर दिया मिर्जा और जूही चावला सहित कई बडे़ बॉलीवुड सेलेब्स जुड़ चुके हैं।

दिया मिर्जा ने साझा की अपनी राय
कानपुर।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट दिया मिर्जा ने पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में दिया मिर्जा ने बताया है कि बायोडिग्रेडेबल सेनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल करके पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सकता है। इससे प्लास्टिक का इस्तेमाल कम होगा। दिया के इस ट्वीट को यूएन एनवायरनमेंट के ऑफिशियल ट्विटर पेज से रीट्वीट किया गया है। दिया मिर्जा ने एनवायरनमेंट को पॉल्यूशन फ्री रखने का अपना तरीका बताने के बाद आलिया भट्ट और साहिल संघा से पर्यावरण को स्वच्छ रखने का उनका तरीका पूछा।

Tag, I’m it – thanks for tagging me @adriangrenier! I switched to biodegradable sanitary napkins when I realised they are made mostly of plastic!#BeatPlasticPollution with @UNEnvironment for #WorldEnvironmentDay! Hey @sahil_sangha @aliaa08 @JNJCares – Tag, you’re it! pic.twitter.com/gmi8prQERU

— Dia Mirza (@deespeak) May 27, 2018


आलिया भट्ट ने छोडा़ प्लास्टिक बोतलों का इस्तेमाल
बॉलीवुड की 'राजी गर्ल' आलिया भट्ट ने भी एनावायरनमेंट क्लीन रखने के लिए अपना एक तरीका शेयर किया है। आलिया अपने फैंस से प्लास्टिक बोतल में पानी न पीने की अपील कर रही हैं। इस मैसेज को लोगों तक पहुंचाने के लिए आलिया ने ग्लास बोतल पकडे़ हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के कैप्शन में आलिया ने लिखा है 'प्लास्टिक की बोतल की जगह स्टील या ग्लास की बोतल का इस्तेमाल करें, प्लास्टिक की बोतल डिकंपोज होने में 450 साल लगाता हैं, जो हमारे एनवायरनमेंट को नुकसान पहुंचाता है। मैं एक कदम आगे बढा़ रही हूं प्लास्टिक को अपनी जिंदगी से बाहर निकाल कर। आशा है आप भी ऐसा ही करेंगे।'

#BeatPlasticPollution by switching to steel or glass bottles today! Plastic bottles take 450 years or more to decompose, harming us and our environment. I’m now one step closer towards purging plastic from my life. Hope you guys will make the switch too!#LetsCoexist @deespeak pic.twitter.com/VyI70hggRv

— Alia Bhatt (@aliaa08) June 3, 2018


जूही चावला ने प्लास्टिक छोड़ने का लिया फैसला
जूही चावला ने अपने ट्विटर से एक वीडियो शेयर कर एनावायरनमेंट को क्लीन रखने के लिए फैंस से एक मैसेज शेयर किया है। इस मैसेज में जूही चावला अपने सभी फैंस को प्लास्टिक से दूरी बनाने की सलाह दे रही हैं और जो लोग पहले से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें प्लास्टिक के इस्तेमाल को छोड़ने को कह रही हैं। जूही ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं नदियों के लिए रैली करने जा रही हूं और यूनाइटेड नेशन के बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन अभियान के साथ हूं। क्या आप मेरे साथ हैं प्लास्टिक के इस्तेमाल को त्यागने के लिए।'

I am joining Rally for Rivers & United Nations to beat plastic pollution. Are you with me to try every bit to eliminate all single use plastic from our world? @rallyforrivers @UN @UNinIndia pic.twitter.com/JYHQbFyGWe

— Juhi Chawla (@iam_juhi) June 2, 2018
अर्जुन कपूर ने आलिया को किया फॉलो
आलिया की तरह अर्जुन कपूर ने प्लास्टिक की बोतलों के इस्तेमाल से लोगों को बचके रहने की हिदायत दी है। अर्जुन कपूर ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो स्टील की बोतल पकडे़ हुए हैं और प्लास्टिक की बोतलों के इस्तेमाल को बंद करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अर्जुन कपूर ने ट्वीट कर लिखा है 'बस एक छोटा सा कदम उठाना है। प्लास्टिक की बोतल को मेटल की बोतल से रीप्लेस कर अपने काम में लाएं।' अर्जुन ने ये चैलेंज आगे बढा़ते हुए अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह को दिया है।

It takes one small step to #BeatPlasticPollution! I’ve replaced using plastic bottles with a metal one. It’s convinient & environment friendly. Tagging @AnushkaSharma @RanveerOfficial & @ParineetiChopra to take up the challenge & inspire others to choose a sustainable future. pic.twitter.com/JNWbIgiVU8

— Arjun Kapoor (@arjunk26) June 3, 2018
अदिति राव हैदरी ने भी एक्सेप्ट किया चेलैंज
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी ये चैलेंज एक्सेप्ट किया और ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में अदिति प्लास्टिक के बोतल के इस्तेमाल को रोकने का संदेश दे रही हैं। इनसे पहले आलिया और अर्जुन ने भी यही मैसेज फैंस तक पहुंचाया था। अदिति ने अपनी तस्वीर पोस्ट कर लिखा है, 'थैंकयू ये अच्छा इनिशिएटिव लेने के लिए और समाज को एनवायरनमेंट के लिए जिम्मेदार बनाने के लिए।' अदिति ने ये चैलेंज आगे सोनम कपूर, राज कुमार राव, डायना पेंटी और स्वरा भास्कर को फॉरवर्ड किया।

 

 

Dee!!!🌟😘😘 Thank you for taking up this wonderful initiative & for making sure we stay responsible always! 😊🤗
Nominating @DianaPenty, @sonamakapoor, @RajkummarRao & @ReallySwara. Hope you guys are up for a challenge! 😏☺️#BeatPlasticPollution#WorldEnvironmentDay@deespeak pic.twitter.com/D8PDkaM4tI

— Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) June 3, 2018
रणबीर कपूर की दिल की बात आई जुंबा पर, बोले आलिया से करता हूं प्यार
कंगना ने किया खुलासा बॉलीवुड की असली 'क्वीन' वो नहीं आलिया हैं

 

 

 

Posted By: Vandana Sharma