महिला दिवस पर हार्ले डेविडसन से संसद पहुंची कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन
एक साल पहले खरीदी थी बाइकरंजीत रंजन ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले मोटरसाइकल खरीदी थी। सांसद ने कहा महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं। उन्होंने बताया मैं लंबे समय से बाइक चला रही हूं। हमारा एक छोटा सा ग्रुप है और हम अक्सर छोटी राइड्स पर निकलते हैं। रंजीत रंजन जिस मोटरसाइकिल को चला कर संसद भवन पहुंची वो कोई आम मोटरसाइकिल नही हैं। बाइक की कीमत सुन कर आम आदमी क्या अमीरों के भी होश उड़ जाएंग। ये मोटरसाइकल कोई हल्की-फुल्की बाइक या स्कूटी जैसी नहीं है। बल्कि इसका वजन करीब 300 किलो होता है. 1600 सीसी इंजन वाली ये बाइक कई कारों को टक्कर दे सकती है।पीएम ने जताई थी इच्छा सिर्फ महिलाएं करें संसद को संबोधित
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी की इच्छा के मुताबिक सभी महिला सांसदों ने महिला दिवस के अवासर पर लोकसभा में अपने विचार प्रस्तुत किए। थैंक यू मोशन पर भाषण देते हुए पीएम ने इच्छा जताई थी कि महिला दिवस पर सिर्फ महिला सांसदों को बोलने का मौका दिया जाए। इससे पहले पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि महिलाएं खुद में सक्षम हैं। उन्हें खुद को साबित करने के लिए पुरुषों की आवश्यक्ता नहीं हैं। पीएम की इस पहल की सभी ने सराहना की है।